डेल्टा रैंकिंग में रांची को पूरे देश में पहला स्थान..

रांची : नीति आयोग ने देश में आकांक्षी जिलों के प्रदर्शन की सूची जारी की है। इस डेल्टा रैंकिग में रांची जिला को पहला स्थान मिला है। जबकि पिछले माह में पूरे देश में रांची 28वां स्थान था। एक माह में ही रांची ने डेल्टा रैंकिग में लंबी छलांग लगाई है। ओवरआल में रांची जिला पहले पायदान पर है। विशेषकर स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए 70.5 का स्कोरिग दिया गया। वहीं दूसरा स्थान झारखंड के ही चतरा जिले को मिला है। इस माह झारखंड के जिलों का बेहतर प्रदर्शन रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी, एंटीनेटल चेकअप, टीकाकरण और कुपोषण को लेकर काफी काम हुए हैं। टॉप 11 में रांची के पांच जिला शामिल है। रांची और चतरा के अतिरिक्त सिमडेगा को नौंवा, बोकारो को दसवां और खूुंटी को ग्याहरवां स्थान मिला है। इन सभी जिलों ने पिछले माह की तुलना में संतोषजनक प्रदर्शन किया है। स्वास्थ्य और पोषण, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास एवं बुनियादी ढांचा के क्षेत्र में सुधार हुआ है।

नीति आयोग ने इन जिलों का प्रदर्शन तय मापदंडों में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया है। वह स्वास्थ्य और पोषण, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास एवं बुनियादी ढांचा का क्षेत्र हो। नीति आयोग द्वारा प्रतिमाह आकांक्षी जिलों में किए गए कार्य प्रदर्शन के अनुरूप उन्हें डेल्टा रैंकिग दी जाती है। जिले का प्रदर्शन बेहतर हो इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत रहता है। उल्लेखनीय है कि सामाजिक क्षेत्रों में पीछे और अल्प विकसित श्रेणी में आने वाले जिलों की तरक्की के लिए नीति आयोग आकांक्षी जिला कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत पूरे देश के कुल 112 जिले शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×