पश्चिमी सिंहभूम में डायरिया से 8 लोगों की मौत..

पश्चिमी सिंहभूम जिले के दो प्रखंडों में डायरिया से 8 लोगों की मौत हो गई। पुरनापानी पंचायत के वीरसिंहहातु गांव के बाईहातु टोला में 7 सितंबर से अबतक 4 बच्चों सहित 6 लोगों की, जबकि खूंटपानी प्रखंड के रोरो गांव में दो दिनों में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों जगहों पर शुक्रवार से मेडिकल की टीम जाकर लोगों की जांच कर रही है। बता दें वीरसिंहहातु में मेडिकल टीम ने जांच के क्रम में 4 लोगों को डायरिया और एक व्यक्ति को मलेरिया से पीड़ित पाया। वहीं, रोरो गांव में 24 लोग डायरिया और 4 लोग मलेरिया पीड़ित पाए गए। इनमें से चार डायरिया पीड़ितों को इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वीरसिंहहातु में 7 सितंबर से ही लोग डायरिया के कारण बीमार होने लगे। अस्पताल जाने और इलाज कराने के बजाय गांव में ही झाड़फूंक कराने लगे। इसके बाद झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराया। इस वजह से इलाज के अभाव में दो लोगों और 4 बच्चों की जान चली गई। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को सबसे पहले गांव पहुंची और ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। जो लोग बीमार थे, उन्हें दवा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×