कोडरमा : मुंबई-हावड़ा ट्रेन से आए यात्रियों में मिले 17 कोरोना संक्रमित..

कोरोना की दूसरी लहर के बाद महानगरों से एक बार फिर पलायन शुरू हो गया है। लेकिन झारखंड पहुंचने वाले इन लोगों में से कई लोग संक्रमित भी हैं। कोडरमा स्टेशन पर मुंबई हावड़ा से उतरे यात्रियों की जांच में सोमवार को 17 संक्रमित पाए गए हैं, वहीं रविवार को यहां चार संक्रमित मिले थे।

स्टेशन पर कैंप लगाकर ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की लगातार कोरोना जांच की जा रही है। रविवार को मुंबई – हावड़ा ट्रेन से आने वाले यात्रियों में पहले दिन चार संक्रमित मिले, जबकि सोमवार को 282 लोगों की जांच में 17 नए संक्रमित मिले हैं। आरपीएफ ने स्टेशन पर रस्सी से घेराबंदी की है ताकि उतरने वालों की जांच के लिए यात्रियों को कतार में खड़ा किया जा सके। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ एक ही ट्रेन से उतरे यात्रियों की जांच की जा रही है। ऐसे में अन्य ट्रेनों से उतरे यात्रियों से संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है।

दरअसल दिल्ली-मुंबई समेत अन्य महानगरों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में वहां नाइट क‌र्फ्यू, धारा 144 के साथ शनिवार और रविवार को बाजार बंद जैसे कदम उठाए गए हैं। ऐसे में इन शहरों में रहने वाले प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों को लौटने लगे हैं। कोडरमा स्टेशन पर भी पिछले दस दिनों से रोज सैकड़ों लोग ट्रेनों से उतर रहे हैं। मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस, रांची कुर्ला एक्सप्रेस, पुरुषोतम एक्सप्रेस, नीलाचंल एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनों से यात्री यहां रोज उतर रहे हैं। शुरुआत में इन ट्रेनों से उतरने वालों की जांच तक नहीं की जा रही थी। इससे जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। और अब मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×