झारखंड में एक बार फिर छह सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं।गुरुवार को राज्य में 690 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3352 हो गयी है। वहीं कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हुई है। हालांकि 162 कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।
राज्य में सबसे ज्यादा रांची जिला प्रभावित है। यहां गुरुवार को 369 संक्रमित पाए गए हैं। वहीं बोकारो के 27, चतरा के 2, देवघर के 22, धनबाद के 31, दुमका के 17, पूर्वी सिंहभूम के 71, गढ़वा के 10, गिरिडीह के 10, गोड्डा के 14, हजारीबाग के 12, जामताड़ा के 6, खूंटी के 5, कोडरमा के 20, लातेहार के 1, लोहरदगा के 4, पाकुड़ के 21, पलामू के 2, रामगढ़ के 12, साहेबगंज के 19, सरायकेला के 5 और सिमडेगा में 11 मरीज मिले।
उधर रांची के बुंडू स्थित आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट की खबर मिली है। इस विद्यालय की 29 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग सकते में आ गया है। सभी छात्राओं को फिलहाल स्कूल में ही आइसोलेट किया गया है, साथ ही अन्य छात्राओं को भी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
आपको बता दें कि बुंडू के इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में कुल 94 छात्राएं है, जो यहां रहकर पढ़ाई कर रही है। कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र होली के बाद सभी बच्चियों का कोविड टेस्ट कराया गया था जिसमें 29 बच्चियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इन छात्राओं की ट्रैवल हिस्ट्री को भी भी खंगाला जा रहा है ताकि जो भी लोग इनके सम्पर्क में आए होंगे सभी का कोविड टेस्ट किया जा सके।
रांची में बिगड़ते हालात को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है। गुरुवार को रांची उपायुक्त छवि रंजन ने इंसिडेंट कमांडरों के साथ और निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने इंसिडेंट कमांडरों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन तुरंत बनाने का निर्देश दिया है। वहींं निजी अस्पताल संचालकों को भी कोविड संक्रमितों की जांच में सरकार द्वारा तय किए गए फीस लेने को ही कहा गया है।