झारखंड पुलिस के जवान तेजी से कोरोना संक्रमण के चपेट में आ रहे हैं। झारखंड पुलिस के 51 जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। वहीं पिछले पांच दिनों के दौरान झारखंड पुलिस के जवानों के संक्रमित होने में ढाई गुना इजाफा हुआ है। छह अप्रैल तक झारखंड पुलिस के 21 युवा कोरोना संक्रमित थे। लेकिन पिछले पांच दिनों के दौरान यानी 11 अप्रैल तक झारखंड पुलिस के 51 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
झारखंड पुलिस के 5680 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए। जिसमें 5614 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए। इसके अलावा 15 पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी।
किस जिले में कितने पुलिसकर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव
कोरोना की चपेट में आए झारखंड पुलिस के 51 पुलिसकर्मी में लोहरदगा में 02, चाईबासा में 01, रामगढ़ में 01, बोकारो में 01, दुमका में 01, देवघर में 05, जामताड़ा में 01, साहेबगंज में 02, जमशेदपुर में 02, रेल धनबाद में 01, जैप 1 में 06, आईआरबी 6 जामताड़ा में 04, आईआरबी 4 लातेहार में 03, आईआरबी 5 में 04, सैप 2 में 03, एसटीएफ रांची में 04, स्पेशल ब्रांच में 02, एसीबी में 01 और आईटीएस में 01 पुलिसकर्मी शामिल हैं।
15 पुलिसकर्मियों की कोरोना से हो चुकी है मौत
15 पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इनमें रांची में 01, खूंटी में 01, गुमला में 02, जमशेदपुर में 01, रेल धनबाद में 01, जैप 2 में 01, जैप 4 में 01, आईआरबी 2 में 02, एसटीएफ रांची में 02, स्पेशल ब्रांच में 01, एसीबी में 01 और सीआईडी में स्थापित एक पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी।