रेलवे की साइट हैक कर 50 करोड़ की हेराफेरी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे..

पुलिस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से रेलवे का ई-टिकट साइट हैक करने वाला मोस्टवांटेड हामिद अशरफ को गिरफ्तार किया गया है | हमीद का झारखंड से डायरेक्ट कनेक्शन बताया जा रहा है | वहीं, पुलिस ने हामिद अशरफ के दो गुटों को हजारीबाग रोड से भी गिरफ्तार किया गया है | आपको बता दें कि आरपीएफ और सीबीआई की टीम भारत से लेकर दुबई में हामिद को ढूंढ रही थी | इतना ही नहीं कई राज्यों की पुलिस को भी हामिद की तलाश थी | जानकारी के अनुसार, आरोप है कि हामिद अपने ग्रुप के साथ मिलकर रेलवे ई टिकट साइट हैक करता था | बताया जा रहा है कि हामिद अब तक 50 करोड़ रुपये तक की हेराफेरी कर चुका है | वहीं , रेलवे की ओर से हामिद की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया | रेलवे पुलिस ने मोस्टवांटेड हामिद को बेंगलुरु पुलिस की मदद से पकड़ा है |

आपको बता दें कि हामिद वर्ष 2016 में पहली बार सीबीआई के हत्थे चढ़ा था | लेकिन जमानत के बाद फिर से वो रेलवे के ई- टिकट साईट को हैक करने का काम शुरू कर दिया | जिसके बाद से हामिद अशरफ की तलाश पुलिस और रेलवे के साथ सीबीआई लगातार कर रही थी |मोस्टवांटेड हामिद ने रेलवे रिजर्वेशन ई -टिकट के लिए बाकायदा रेडमिर्ची और एएनएमएस सॉफ्टवेयर तैयार किया | इसके जरिये हामिद अशरफ रेलवे की साइट को हैक कर टिकट को बुक कर लेता था फिर उसे ब्लैक में बेच देता था | मिली जानकारी के अनुसार , मास्टरमाइंड हामिद ने इस सॉफ्टवेयर के जरिए देश में 1500 एजेंट भी तैयार कर लिए थे | सभी एजेंटों को लॉग इन पासवर्ड देकर ई टिकट बुक करवाता था | वहीं ,इस काम के बदले सॉफ्टवेयर का महीने का किराया और जो टिकट ब्लैक में होते थे उस का कमीशन लिया जाता था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×