Headlines

धनबाद में बस और कंटेनर के बीच सीधी टक्कर में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल..

झारखंड के 4 जिलों में पिछले 20 घंटे में 5 सड़क हादसे हुए हैं। सभी सड़क हादसे का कारण वाहनों की तेज रफ़्तार बताई जा रही है। इसमें 2 लोगों की मौत हुई है। कई लोग घायल हुए हैं। यह हादसे धनबाद, खूंटी, पलामू और सरायकेला-खरसावां जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हैं। सबसे बड़ा हादसा धनबाद में नई दिल्ली-कोलकाता मार्ग NH-2 पर हुआ। बस और कंटेनर ट्रक की टक्कर में दो दर्जन भर लोग घायल हो गए। वहीं सरायकेला-जिले में 2 दुर्घटनाएं हुईं। पलामू व खूंटी में हुई दुर्घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

पहला हादसा : ओड़िशा से बंगाल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त..
धनबाद जिले के राजगंज GT रोड डोमनपुर गोल्डन पंप के सामने गुरुवार सुबह सात बजे सवारी बस व कंटेनर के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो जाने से बस चालक व कंटेनर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। मौके पर पुलिस पहुंची दोनों चालकों एवं दो सवारियों को इलाज के लिए एंबुलेंस से एसएनएमसीएच धनबाद भेजा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस ओडिशा के संबलपुर जिले से 70 मजदूरों को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर से बस की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद यात्रियों की चीख सुनकर आसपास के होटलकर्मी एवं दुकानदार घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। हादसे में कंटेनर चालक केबिन में फंस गया। पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से चालक को निकाला। वहीं पुलिस ने दोनों वाहन चालक समेत दो लोगों को इलाज के लिए धनबाद भेज दिया। घटना के बाद मार्ग अवरुद्ध हो गया।

दूसरा हादसा : ट्रक की चपेट में आने से मौत..
खूंटी-सिमडेगा सड़क पर कुंजला व पेलोल के बीच नया पांडु नामक स्थान पर ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य युवक घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार मुरहू थाना क्षेत्र के पेलोल निवासी जयप्रकाश तिडू, हेनरी टोपनो व थॉमस बोदरा स्कूटी पर सवार होकर खेत गए थे। वापस लौटने के दौरान वह जैसे ही खूंटी-सिमडेगा सड़क पर पहुंचे। तोरपा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मुरहू थाना प्रभारी बिक्रांत कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। तीनों को इलाज के लिए खूंटी के सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जांच कर चिकित्सकों ने 28 वर्षीय जयप्रकाश तिडू को मृत घोषित किया। घटना में हेनरी टोपनो व थॉमस बोदरा को चोट लगी है।

तीसरा हादसा : ससुराल जा रहे व्यक्ति की मौत..
पलामू ज़िले के छतरपुर-जपला रोड के पुरानी भट्टी के समीप बुधवार के शाम मे सड़क दुर्घटना में छत्तरपुर थाना क्षेत्र के मननपुर गांव निवासी 43 वर्षीय रामजी साव की मौत हो गई थी। छतरपुर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच अस्पताल भेज दिया था। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। मृतक के भतीजा विजय साव ने बताया कि रामजी साव बाइक से अपने घर मननपुर से ससुराल खाटीन जा रहे थे। रास्ते में चल रहे एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में वह गिर गए। गंभीर स्थिति में छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के दो बच्चे हैं।

चौथा और पाचवां हादसा : सरायकेला-खरसावां में दो हादसे..
सरायकेला-खरसावां जिले में 2 सड़क हादसे हुए। जनगर थाना अंतर्गत राजनगर- ओडिशा मार्ग पर नेटो चौक के समीप ऑटो पलटने से एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ऑटो से यात्रियों को मुनीडीह गांव पहुंचाकर ऑटो चालक राजनगर की ओर लौट रहा था। ऑटो में दो लोग सवार थे। जिसमें थाना क्षेत्र के खंडाडेरा के रहने वाले बोरजु सरदार को पैर और हाथ में चोट लगी। इसका इलाज राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। दूसरी घटना में राजनगर- जुगसलाई मार्ग पर हुई। जुगसलाई की ओर जा रहे ऑटो को पीछे से 407 वाहन ने धक्का मारा। जिससे ऑटो पलट गया। इस हादसे में भी दो लोग घायल हो गए। जिसमें जुगसलाई के रहने वाले संजय पासवान और महाबीर यादव शामिल हैं। दोनों को एंबुलेंस से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×