डीपीएस बोकारो का 39वां स्थापना दिवस, विद्यार्थियों को मिला मेधा सम्मान..

बोकारो। डीपीएस बोकारो ने बुधवार को अपना 39वां स्थापना दिवस भव्य समारोह के साथ मनाया। रंग-बिरंगे गुब्बारों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के इस कार्यक्रम में शिक्षा, अनुशासन, नैतिक मूल्यों और सेवा के संदेश को गहराई से उकेरा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा (भाप्रसे) रहे, जिन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में युवाओं को मनुष्यता, संघर्ष और राष्ट्र निर्माण की राह पर चलने का संदेश दिया।

मनुष्यता और संघर्ष से मिलेगी सच्ची सफलता: डीसी अजय नाथ झा

उपायुक्त ने छात्रों से कहा, “आप युवा ही राष्ट्र की शक्ति हैं। सफलता का मापदंड केवल उपलब्धियां नहीं, बल्कि सही दिशा में संघर्ष भी है। अपने भीतर की इंसानियत को जीवित रखें और समाज के वंचित वर्ग के लिए संवेदना बनाए रखें।” उन्होंने एआई के युग में युवाओं की चुनौतियों की चर्चा करते हुए वेद और उपनिषद की शिक्षाओं की प्रासंगिकता को भी रेखांकित किया।

उप विकास आयुक्त और वन पदाधिकारी ने दी प्रेरणा

समारोह की सम्मानित अतिथि उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार (भाप्रसे) ने विद्यार्थियों से समाज व विद्यालय के प्रति कृतज्ञ रहने की अपील की और अत्यधिक मोबाइल उपयोग से बचने का सुझाव दिया। वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बच्चों को शिक्षकों के प्रति आदरभाव बनाए रखने की सीख दी।

प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने साझा की उपलब्धियां

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने स्थापना दिवस की पृष्ठभूमि, शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल ज्ञान देने का केंद्र नहीं, बल्कि मूल्य आधारित शिक्षा और समग्र विकास का माध्यम है।

दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शुरुआत

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन, स्वागत गान और आर्केस्ट्रा प्रस्तुति से हुई। वाइस हेड गर्ल मानसी पांडेय ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद दीपांश शिक्षा केंद्र के बच्चों को पोशाक वितरित की गई।

मेधा सम्मान और पुरस्कार वितरण

सत्र 2024-25 के लिए मेधा सम्मान के तहत शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक, कला-शिल्प, अनुशासन, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले करीब 50 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। रावी हाउस को ओवरऑल बेस्ट हाउस का खिताब मिला। 10वीं और 12वीं के सीबीएसई टॉपर्स और विषय में शत-प्रतिशत अंक लाने वाले 161 विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।

नृत्य प्रस्तुतियों में दिखी सांस्कृतिक विविधता

“मॉनसून थीम” पर आधारित नृत्य से छात्रों ने वर्षा ऋतु का जीवंत चित्रण किया, वहीं “सेलिब्रेशन थीम” पर नृत्य में उत्सव की भावना प्रदर्शित की गई। अतिथियों ने जेनिथ पत्रिका का विमोचन भी किया। 

आकर्षक सजावट और विशेष एसेंबली

विद्यालय परिसर की सजावट रंग-बिरंगे गुब्बारों और फूलों से की गई थी। प्राथमिक इकाई में विशेष एसेंबली आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने नृत्य, कविता और गायन प्रस्तुत किया।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

समारोह में जीजीपीएस सेक्टर-5 के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती, श्री अय्यप्पा स्कूल की प्राचार्या पी. शैलजा जयकुमार, चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, जीजीपीएस चास के प्राचार्य अभिषेक कुमार, आदर्श विद्यालय के रंजीत कुमार, और डीपीएस चास की निदेशक डॉ. मनीषा तिवारी सहित अनेक अतिथि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×