बोकारो। त्योहारों के मौसम में रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई विशेष पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। इस बार इन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर भी दिया गया है। रेलवे के इस फैसले से बोकारो समेत आसपास के जिलों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
तीन पूजा स्पेशल ट्रेनें मिलेंगी बोकारो होकर
रेलवे ने फिलहाल जिन तीन स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की है, उनमें—
- रांची-गोरखपुर रांची स्पेशल (08629-08630)
- पोदनूर-बरौनी पोदनूर स्पेशल (06055-06056)
- कोयंबटूर-धनबाद कोयंबटूर स्पेशल (06063-06064)
इन सभी का ठहराव बोकारो स्टील सिटी में होगा। ये ट्रेनें सितंबर से नवंबर तक संचालित होंगी।
कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस का होगा ठहराव
रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोयंबटूर-धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को कोयंबटूर से होगा। वापसी में यह ट्रेन धनबाद से कोयंबटूर सोमवार सुबह खुलेगी।
रांची-गोरखपुर पूजा स्पेशल
त्योहारों के समय यात्रियों की सबसे ज्यादा मांग वाली ट्रेन रांची-गोरखपुर स्पेशल का संचालन 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को रांची से होगा। वापसी में गोरखपुर से यह ट्रेन 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर रविवार को खुलेगी।
पोदनूर-बरौनी पूजा स्पेशल
पोदनूर-बरौनी- पोदनूर स्पेशल का परिचालन 6 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पोदनूर से होगा। बरौनी से यह ट्रेन 9 सितंबर से 2 दिसंबर तक हर मंगलवार को खुलेगी।
त्योहारों में पहले से ही लंबी वेटिंग
हर साल की तरह इस बार भी दिवाली और छठ के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ दिख रही है। कई ट्रेनों में अभी से ही लंबी वेटिंग लिस्ट शुरू हो चुकी है।
- भुवनेश्वर तेजस-राजधानी: 18 से 23 अक्टूबर तक 3ए में वेटिंग
- आनंद बिहार-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस: 18 से 24 अक्टूबर तक टियर-1ए, 2ए, 3ई और स्लीपर में वेटिंग
- आनंद बिहार-रांची एक्सप्रेस: 18 से 20 अक्टूबर तक एसी कोच में वेटिंग
- झारखंड एक्सप्रेस: 18 से 23 अक्टूबर तक 3ई में वेटिंग
कुछ ट्रेनों का रद्द या शॉर्ट टर्मिनेशन
त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनों की घोषणा के साथ-साथ कुछ ट्रेनों के शॉर्ट टर्मिनेशन की सूचना भी जारी हुई है।
- वर्धमान-हटिया- वर्धमान ट्रेन 26, 28, 29 और 31 अगस्त तक केवल वर्धमान से गोमो के बीच चलेगी।
- झारग्राम-धनबाद ट्रेन 29 और 31 अगस्त को धनबाद-बोकारो के बीच नहीं चलेगी।
यात्रियों को लाभ
रेलवे का कहना है कि त्योहारों में यात्रा को सुगम बनाने के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। बोकारो स्टील सिटी स्टेशन से ट्रेनों के ठहराव मिलने के बाद हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद और रामगढ़ के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।