लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के सलैया जंगल में बीते 28 सितंबर को जेजेएमपी उग्रवादी संगठन व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में शामिल जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर विनय सिंह चेरो, एरिया कमांडर विश्वनाथ उरांव उर्फ प्रदीप उरांव व दस्ता सदस्य सुजीत उरांव को लातेहार पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने अपने कार्यालय के सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सदस्य हरतुआ और ओरवाई जंगल के आसपास घूम रहे हैं।
इसकी सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा छापेमारी कर हरतुआ जंगल से तीनों उग्रवादी को पकड़ा गया। एसपी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के सलैया जंगल में बीते 28 सितंबर को जेजेएमपी उग्रवादी संगठन व सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीनों उग्रवादी शामिल थे। गिरफ्तार जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर विनय सिंह चेरो के ऊपर 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जबकि एरिया कमांडर विश्वनाथ उरांव व सुजीत उरांव पर एक-एक आपराधिक मामला दर्ज है। एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि उग्रवादी सरकार द्वारा बनाए गए आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर आत्मसमर्पण करें, नहीं तो पुलिस अपनी कार्रवाई जारी रखेगी। गिरफ्तार उग्रवादी विनय कुमार सिंह पिता गुलाब सिंह (दुलसुलमा सतबरवा), विश्वनाथ उरांव उर्फ प्रदीप उरांव पिता कॉलेज उरांव (बरवही मनिका) व सुजीत उरांव पिता स्व. बालदेव उरांव (डोकी मनिका) का रहने वाला है। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से 315 की जिंदा गोली 200 नक्सली पर्चा का बुकलेट, नक्सली रसीद बुक, छह मोबाइल फोन, एक मोबाइल चार्जर, एक स्कूटी व चार डायरी बरामद किया है।
छापेमारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार महतो, दिवाकर धोबी, अजय कुमार दास, जोयदीप बॉस, गौतम कुमार, मोहम्मद शाहरुख, सहायक अवर निरीक्षक राकेश निर्मल बेग, सेट-वन के जवान शामिल थे।