झारखंड के 26 पुलिस अफसरों और कर्मचारी को विभिन्न सेवाओं के लिए मेडल प्रदान किया है. यह हमारे झारखंड के लिए बहुत ही खुशी की बात है. मेडल प्राप्त करने वाले 6 पुलिस जवान ऐसे भी हैं जो शहीद हो चुके हैं. इन को मरणोपरांत मेडल प्रदान किया गया है. यह छह जवान नक्सली हमले में शहीद हो गए थे. इस सामान के जरिए भारत सरकार ने की शहादत को याद किया है.
केंद्रीय मंत्री ने जारी की सूची..
इसके साथ ही झारखंड के 14 अधिकारियों और कर्मचारी को पुलिस वीरता पदक मिला है. इसके अलावा एक पुलिस अफसर को वरिष्ठ सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया गया है. वहीं 11 पुलिस जवानों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिला है. केंद्रीय गृह मंत्री ने पदक पाने वाले सभी 26 पदाधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों की सूची जारी कर दी है.
इंस्पेक्टर व्यंकटेश कुमार को राष्ट्रपति पदक..
भारतीय गृह मंत्री की ओर से जारी सूची के अनुसार रांची जिला के चुटिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर व्यंकटेश कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला है. यह पदक इनको पुलिस सेवा में विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया है. राष्ट्रपति पदक मिलने से पुलिस खेमे में खुशी की लहर है.
11 पुलिस जवानों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक..
झारखंड के 11 पुलिस कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिला है। इनमें डीएसपी अरविंद कुमार, डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर विमलकांत कुंवर, सब इंस्पेक्टर साकिर अंसारी, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जेम्स टोप्पो, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, हवलदार मुकरू सुंडी, हवलदार बलराम बहादुर राणा, हवलदार सुभाष धोबी, सिपाही मंगल गुरुंग और लालू लामा शामिल हैं।