झारखंड में पहली से 12वीं तक के सिलेबस में होगी 25% की कटौती, नौवीं से 12वीं तक दो परीक्षा..

रांची : पिछले साल की तरह इस साल भी झारखंड के सरकारी स्कूलों में पहली से बारहवीं कक्षा तक के सिलेबस में कटौती की जाएगी। कोरोना के कारण स्कूलों के बंद रहने के कारण ऐसा किया जा रहा है। इस वर्ष सिलेबस में 25 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। परीक्षाओं में पूरे सिलेबस के 75 प्रतिशत पार्ट से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमार पासी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने शनिवार को 75 प्रतिशत सिलेबस पर अपनी स्वीकृति दे दी। अब इसे विभाग की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। कमेटी की बैठक में कक्षावार सिलेबस पर चर्चा हुई। इसमें 25 प्रतिशत उन पार्ट को हटाया गया, जो पिछली कक्षाओं में पढ़ाए गए थे या जिन्हें हटाने से पढ़ाई की निरंतरता में कोई खास असर नहीं पड़ेगा। झारखंड से संबंधित विषयों को सिलेबस से नहीं हटाया गया है। अंत में बैठक में 75 प्रतिशत पार्ट को सिलेबस में शामिल करने पर सहमति दी गई। कमेटी की बैठक में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक दो परीक्षाएं लेने पर भी सहमति बनी।

पहली परीक्षा अर्द्धवार्षिक परीक्षा के रूप में नवंबर-दिसंबर में होगी, जबकि वार्षिक परीक्षा के रूप में अगली परीक्षा मार्च माह में होगी। सिलेबस को भी इसी रूप में दो भागों में बांटा गया है। पहली परीक्षा में आधे भाग के सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि दूसरी परीक्षा में शेष भाग से सवाल आएंगे। बैठक में विभाग के संयुक्त सचिव संदीप कुमार, माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक शिवेंद्र कुमार, प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक प्रदीप चौबे, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अभिनव कुमार आदि उपस्थित थे।

विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव..
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सिलेबस में कटौती की अनुशंसा का प्रस्ताव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भेजा जाएगा। विभागीय सचिव व मंत्री की स्वीकृति के बाद यह लागू हो जाएगा। बता दें कि पिछले साल 40 प्रतिशत सिलेबस में कटौती की गई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×