रांची में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आज सिविल कोर्ट के 110 अधिवक्ताओं की जांच में 25 अधिवक्ता कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। चार जनवरी को 67 अधिवक्ताओं का सैंपल लिया गया था। इसमें 16 संक्रमित मिले थे। बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने बताया कि आज 43 अधिवक्ताओं का एंटीजन टेस्ट हुआ। इसमें नौ अधिवक्ता संक्रमित मिले। जिला बार एसोसिएशन के नए बार भवन परिसर में लगातार तीसरे दिन कोरोना जांच शिविर लगाया गया। इसमें 43 लोगों ने आरटीपीसीआर व एंटीजन दोनों टेस्ट कराया। वहीं, टीकाकरण अभियान के तहत 20 वकीलों ने कोविशील्ड तथा 30 वकीलों ने कोवैक्सीन टीका लिया। बता दें की सिविल कोर्ट में शुक्रवार को भी कोरोना जांच के साथ टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।
XLRI जमशेदपुर में भी 22 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित..
देश के प्रतिष्ठित निजी प्रबंधन संस्थानों में शामिल जमशेदपुर के XLRI में कोरोना विस्फोट हुआ है। संस्थान के कुल 22 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमित विद्यार्थियों को MDP रेसिडेंस एरिया में कंटेनमेंट जोन बना कर रखा गया है। यहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। प्रबंधन ने संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सभी छात्रावासों को खाली कराने का आदेश दिया है। अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया गया है। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से प्रबंध संस्थान के कैंपस में रैंडम RTPCR जांच कराई गई। इसमें इन छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बताया जा रहा है कि संस्थान के करीब 110 छात्र-छात्राओं व शिक्षक कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। हालात को और अधिक बिगड़ने से संभालने के लिए परिसर में साफ सफाई का काम और अधिक तेज कर दिया गया है। वहीं बीमार छात्रों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रूम सर्विस सुविधा, दवाई, खाना के साथ ही उनकी ऑनलाइन काउंसिलिंग की व्यवस्था की गई है। कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इलाके में किसी अनाधिकृत व्यक्ति अथवा छात्र-छात्राओं को जाने की अनुमति नहीं है।