
कल होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, 150 लोगों को देंगे डोज..
नए साल में लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे बड़ा तोहफा कोरोना टीका के रूप में मिलेगा। झारखंड में भी इसकी पुख्ता तैयारी कर ली गई है। दो जनवरी को राज्य के छह जिलों में टीकाकरण की मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) होगी। इनमें रांची के अलावा पलामू, पाकुड़, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम तथा चतरा शामिल हैं।…