राज्य में ब्लैक फंगस के मरीज मिल रहे हैं। अब तक राज्य में 78 ब्लैक फंगस के मरीज मिल चुके हैं, जबकि 48 संदिग्ध भी भर्ती है। इनकी जांच की जा रही है। अब 18 जिलों में ब्लैक फंगस के मरीज मिल चुके है। राज्य में अब तक 20 मरीजाें की मौत ब्लैक फंगस से हो चुकी है। मृत्युदर की बात करें तो यह लगभग 16 प्रतिशत है। बात की जाए तो ब्लैक फंगस के संक्रमण की गंभीरता कोरोना से काफी ज्यादा है।
स्वास्थ्य विभाग के वरीय आईईसी प्रभारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग से इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है, जो कैबिनेट के स्तर पर विचारधीन है। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने उन राज्य में महामारी घोषित करने के लिए कहा था जहां इसके मामले ज्यादा पाए गए हैं। देश के कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है।