झारखंड में 125 हाईस्कूल को प्लस टू में किया जाएगा अपग्रेड..

झारखंड के 125 हाई स्कूलों को प्लस टू स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। अगले कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मंजूरी मिल जाने की पूरी संभावना है। राज्य में पूर्व से 510 प्लस टू स्कूल हैं। 125 हाई स्कूलों के प्लस टू में अपग्रेड होने पर राज्य में 625 प्लस टू स्कूल हो जाएंगे। इन स्कूलों में 11वीं में नामांकन शैक्षणिक सत्र 2022-23 से ही शुरू हो जाएगा। शिक्षकों की उपलब्धता के अनुसार इंटरमीडिएट के तीनों संकायों में नामांकन होगा और पढ़ाई शुरू होगी। साथ ही, प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो सकेगी, ताकि वहां स्नातकोत्तर शिक्षक बहाल हो सकें। प्लस टू स्कूलों में सीटों की संख्या सीमित नहीं है। स्कूल जितना नामांकन लेना चाहे, ले सकता है। वर्तमान में राज्य के 510 प्लस टू स्कूल के अलावा कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में इंटरमीडिए में नामांकन होना है।

नेतरहाट की तर्ज पर खुलेंगे तीन और स्कूल..
राज्य में नेतरहाट की तर्ज पर तीन और स्कूल खुलेंगे। राज्य सरकार इसकी तैयारी कर रही है। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। ये स्कूल किस जिले में खोले जाएंगे, इस पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है, लेकिन इन स्कूलों के लिए 2022-23 के बजट में प्रावधान किया जाएगा। वर्तमान में नेतरहाट और इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की तर्ज पर तीन स्कूल चल रहे हैं। ये स्कूल कोल्हान, संताल परगना और दक्षिणी छोटानागपुर में संचालित हैं। नेतरहाट स्कूल सीबीएससी बोर्ड में चले जाने के बाद राज्य सरकार इसी तर्ज पर राज्य में स्कूल स्थापित करने की तैयारी कर रही है। ये स्कूल आवासीय होंगे। उम्मीद है कि सभी प्रमंडलों में नेतरहाट की तर्ज पर एक-एक स्कूल हो।

मेधा सूची या फिर परीक्षा पर होगा निर्णय..
राज्य में अगली शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में टेट पास अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी होगी। पूर्व में मेधा के आधार पर उनका चयन कर लिया जाता था। शिक्षा विभाग दोनों मामलों पर फिलहाल मंथन कर रहा है। अभ्यर्थियों को एक मौका मेधा सूची के आधार पर दिया जा सकता है। शुरुआत में 26 हजार पदों पर होने वाली नियुक्ति में मेधा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति हो सकेगी। इसके बाद अपग्रेड हो रहे 72 हजार पदों में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल होने के बाद ही टेट पास अभ्यर्थी शिक्षक बन सकेंगे।

Source Link 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×