पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर 1.50 लाख लूटे..

रांची : कमडे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के नोजलमैन पर फायर करते हुए मंगलवार की रात 7:45 बजे दो अपराधियों ने लगभग 1.50 लाख रुपए लूट लिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें एक अपराधी रिवाल्वर लहराते हुए पंप के अंदर आता दिख रहा है। आते ही एक हवाई फायरिंग की और नोजल मैन से बैग छीनने का प्रयास करने लगा, लेकिन नोजल मैन उसका विरोध करता है तब अपराधी ने उसके पैर में गोली मार दी। पहली गोली मिस कर हुई जबकि दूसरी गोली लग गई। इसके बाद नोजल मैन से वह अपराधी बैग छीन लिया। घायल नोजल मैन का नाम कृष्णा पंडित है। उसके बाद वह अपराधी नोजल मैन नंबर दो और तीन के पास पहुंच कर दोनों से बैग छीन लिया। जबकि एक चौथा नोजल मैन एक गाड़ी के नीचे घुस कर अपना बैग बचा लिया।

बैग की छिनतई नोजल मैन दिलीप उरांव लोहरदगा व निरंजन कुमार बेगुसराय बिहार निवासी से की गई। जबकि एक नोजलमैन संदीप गोप फेटा रातू निवासी ने एक गाड़ी के नीचे छिपकर अपना बैग बचा लिया। पेट्रोल पंप में चार में से तीन से बैग छिनतई के बाद अपराधी पैदल ही सड़क पार करने के बाद अपनी अपाची बाइक से निकल गए। लूटपाट के दौरान अपराधी ने सात से आठ राउंड फायरिंग की ताकि लोग दहशत में आ जाए। रिलायंस पेट्रोल पंप के मैनेजर रितिक तिवारी ने बताया कि लगभग दो लाख रुपए की लूट हुई होगी। हिसाब मिलाने के बाद सही जानकारी मिल सकती है। अपराधी में से एक अपराधी हेलमेट पहने हुए था जबकि दूसरा जिसने गोली चलाई उसने अपने चेहरे को नहीं ढका था।