झारखंड से 04 को मिला एशिया पीस अवॉर्ड 2022, समाज के विकास में निभाई थी विशेष भूमिका..

रांची: राजधानी दिल्ली में इंटरनेशनल हुमन राइट्स अंबेडकर का प्रावधान में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एशिया पीस अवॉर्ड 2022 का आयोजन किया गया. जिसमें जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम के आयोजन शशि कुमार जो की इंटरनेशनल पीस कॉर्प्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी है. उन्होंने इस अवसर पर आए हुए अतिथियों को सम्मानित किया. इसमें झारखंड के डॉक्टर एस के घोषाल, सोनाली सरकार अम्या अंशु दुर्गा राय गुप्ता भी शामिल थे. बता दें कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से ऐसे व्यक्तियों को निमंत्रण दिया था जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देकर समाज के विकास में विशेष भूमिका निभाई है. इन लोगों की आयोजक शशी कुमार और वहां मौजूद लोगों ने काफी सराहना की.

झारखंड से 4 को भारत भूषण पुरस्कार..
बता दें कि एस के घोषाल झारखंड से ज्योतिष शास्त्र के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा एसके घोषाल रांची यूनिवर्सिटी के ज्योतिष विभाग मैं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर है. वही सोनाली सरकार को योग एवं नेचुरोपैथी के क्षेत्र में, अम्या अंशु को योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा के क्षेत्र में, दुर्गा राय गुप्ता को फलित ज्योतिष में भारत भूषण राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

कई लोग रहे मौजूद..
इस दौरान अतिथियों में ऑर्गनाइजेशन के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डॉ अविनाश डी सकुंडे, श्री विपुल पटेल (डायरेक्टर, कोयंबटूर एयरपोर्ट, मिनिस्ट्री ऑफ एविएशन, भारत सरकार), गौतम जैन (माइनॉरिटी चेयरमैन, गवर्नमेंट ऑफ कर्नाटका ), पारस चौहान (स्पेशल जज, सीबीआई), मेजर जनरल डॉ. डी. सिंह (इंडियन आर्मी), डॉ बरखा वर्षा (मेंबर ऑफ यूनेस्को), कृष्णप्पा एमबी (फिल्म डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर) आदि अनेक सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित थे.