विधायक नीरा यादव के आवास के बाहर धमाका करने वाला युवक धराया..

रांची: झारखंड के कोडरमा से विधायक नीरा यादव के आवास के समीप धमाका हुआ है. धमाका करने वाले युवक शिवनंदन प्रसाद यादव को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. दरअसल, पुलिस का मानना है कि ये धमाका पटाखे का था. लेकिन, विधायक का कहना है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच हो, उनका परिवार दहशत में है. आपको बता दें कि पुलिस की जांच में पता चला कि युवक ने कोडरमा बाजार स्थित एक पटाखे दुकान से दो पटाखा खरीदा था. पहला जयनगर रोड में छोड़ा और दूसरा विधायक आवास के बाहर जा कर छोड़ा, इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. लेकिन, इसी युवक को एक दिन पहले हथियार के साथ विधायक के घर के बाहर देखा गया था. ऐसे में विधायक जांच की मांग कर रहे हैं.

विधायक आवास के बाहर ड्यूटी में तैनात हवलदार ने युवक पर इस मामले में 202/22 के तहत मामला दर्ज करवाया है. हालांकि, पुलिस का मानना है कि वह युवक विक्षिप्त है. लेकिन, विधायक डॉ नीरा यादव ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और उसके विरोध में उन्होंने एक और सीसीटीवी फुटेज जारी किया है जिसमें वही व्यक्ति एक दिन पूर्व उनके आवास के बाहर तलवारनुमा चीज लेकर घूमते दिख रहा है. विधायक का कहना है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो.

इधर, एसपी गौरव कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है. फिलहाल आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया. जांच में उन्होंने अब तक जो पाया है वह यही था कि युवक ने विधायक आवास के बाहर पटाखा छोड़ा है.

ड्यूटी पर तैनात जवान का बयान..
वहीं, विधायक के आवास के बाहर ड्यूटी में तैनात हवलदार फूलचंद ओहदार का कहना है कि करीब रात 8:00 बजे विधायक क्षेत्र भ्रमण करके वापस लौटी थीं और घर पर कुछ लोगों की समस्याएं सुन रही थी. मैं अपने ड्यूटी पर था करीब 8:10 पर घर के बाहर काफी जोरदार धमाका हुआ, जिसे सुनते मैं बाहर दौड़ा और मौके पर मौजूद शिवा नामक युवक को धमाके वाले जगह पर पकड़ लिया. इसी युवक को एक दिन पूर्व भी तलवार लेकर विधायक आवास में प्रवेश करने से रोका गया था और इसे चेतावनी भी दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×