गुमला: जिले के जारी थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा ग्राम स्थित कोतरीझरिया के पास बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित रॉय (पिता – अरुण रॉय) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में एम.एल.ए. रोड, चैनपुर में निवास कर रहे थे। मूल रूप से वे बिहार के पटना जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा कॉलोनी के निवासी थे।
जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम लगभग 7 बजे रोहित अपनी बाइक से डुमरी से जारडा की ओर जा रहे थे, जहां उनका कार्यस्थल है। इसी दौरान कोतरीझरिया पुल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि रोहित की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार के अनुसार, हादसे के समय रोहित के बड़े भाई उन्हें बार-बार कॉल कर रहे थे, लेकिन नेटवर्क की समस्या के चलते बात नहीं हो सकी। सुबह जब गांव के स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे रोहित का शव देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही जारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजा गया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
रोहित की असामयिक मौत से उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव और मोहल्ले में भी गम का माहौल है। परिजन अभी तक इस दर्दनाक घटना से उबर नहीं पाए हैं। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।