रिम्स के युवा चिकित्सकों ने किया रक्तदान..

विश्व एड्स दिवस के मौके पर रांची के रिम्स अस्पताल स्थित रिमसोनियन हॉल में चिकित्सकों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विवेक कश्यप ने किया. इस दौरान रिम्स के डीन डॉ सतीश चंद्रा, डॉ स्मिता गुप्ता, डॉ शशिभूषण सिंह, डॉ राजीव रंजन, डॉ अभिषेक कुमार के अलावा जूनियर डॉक्टरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. जबकि 35 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया.

मौके पर रिम्स की छात्रा आकांक्षा सिंह ने कहा कि रक्तदान के बाद दूसरों के चेहरे की खुशी देखकर मन को काफी सुकून मिलता है. जबकि पैथोलॉजी विभाग के डॉ चंद्रभूषण ने कहा कि साल में हर स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम 3 बार रक्तदान करना चाहिए. ब्लड बैंक के स्टॉक को बनाए रखने और जरूरतमंदों को खून की समस्या नहीं झेलनी पड़े इसके लिए हम सभी चिकित्सक आगे आकर रक्तदान करते हैं.

विदित हो रिम्स में डॉ.चंद्रभूषण के नेतृत्व में हर तीन महीने पर नियमित रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें सारे चिकित्सक काफी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं साथ ही समाज के लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी करते हैं इसमें रिम्स ब्लड बैंक का भी काफी योगदान रहता है. शिविर की समाप्ति रक्तदाताओं को पौधा भेंटकर एवं मिठाई खिलाकर किया गया.