जमशेदपुर में योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस-झामुमो-राजद पर हमला, एनडीए के लिए समर्थन की अपील….

झारखंड चुनाव 2024 के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जमशेदपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. सभा के दौरान उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इन तीनों दलों को झारखंड के विकास के लिए विनाश का दूत और भ्रष्टाचार के फरिश्ते करार दिया और राज्य की जनता से एनडीए के समर्थन की अपील की.

‘विनाश के दूत’ और ‘भ्रष्टाचार के फरिश्ते’

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि झामुमो, राजद और कांग्रेस का गठबंधन झारखंड के विकास के लिए नहीं बल्कि विनाश के लिए है. उन्होंने इन दलों को विनाश के दूत और भ्रष्टाचार के फरिश्ते कहा, जो राज्य को प्रगति के रास्ते से भटका रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को समर्थन और संरक्षण दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड का विकास और जनता का कल्याण तभी संभव है जब एनडीए की सरकार यहां बनेगी और इन घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा.

एनडीए के संकल्प पत्र का ऐलान

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में एनडीए के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए जनता को आश्वस्त किया कि एनडीए सरकार बनने पर महिलाओं और गरीबों के हित में कई बड़े कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में गोगो दीदी योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाएंगे, ताकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके. इसके अलावा, उन्होंने यह भी वादा किया कि एनडीए की सरकार बनने पर राज्य के 21 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर दिए जाएंगे. योगी ने जनता को यह भी बताया कि राज्य में बालू मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाभ हो. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि ये सभी लाभ केवल झारखंडवासियों के लिए होंगे, बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए नहीं.

भाजपा की विकास नीति और झारखंड का भविष्य

अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की विकास नीति पर जोर देते हुए कहा कि झारखंड को विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि झारखंड की प्रबुद्ध जनता का भाजपा पर विश्वास दिखाता है कि वह राज्य के विकास के लिए भाजपा की नीतियों पर भरोसा करती है. उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि झारखंड में एक मजबूत और स्थिर सरकार बन सके. उन्होंने कहा कि जनता का यह अपार स्नेह भाजपा की विकासपरक नीतियों का जीवंत प्रमाण है.

‘हर बूथ पर कमल खिलाने’ का संकल्प

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड के लोग विकास चाहते हैं और भाजपा के नेतृत्व में ही यह संभव है. उन्होंने यह भी कहा कि हर बूथ पर कमल खिलाने का सपना साकार होगा. भाजपा की योजना है कि राज्य के हर कोने में विकास की लहर फैलाई जाए और इसके लिए हर बूथ से भाजपा को समर्थन मिले. उन्होंने कहा कि जनता के इस विश्वास से साफ है कि झारखंड में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है, जो एनडीए को सत्ता तक पहुंचाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×