योग रखे आपको निरोग..

10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में योग के मद्देनजर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस साल के योग दिवस का थीम ‘योग स्वयं और समाज के लिए’ था. उसी थीम के आधार पर ही आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के तौर पर रांची विधायक सीपी सिंह मौजूद रहें. इस अवसर पर सहिया बहनों, योगा मित्र और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कार्यक्रम में प्रतिभागिता ली और सहभागिता दिखाई. वहीं विधायक सीपी सिंह सहित, रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा, और राज्य के सभी अधिकारियों ने पहली पंक्ति में योग किया. योगा टीचर ने सभी को पहले तो मुख्य मंच से योग के फायदे बताये, जिसके बाद मंच से ही निर्देश देते हुए योगाभ्यास करवाया.

बन्ना गुप्ता ने बताया योग का महत्व..
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर बन्ना गुप्ता ने सभी को योग दिवस के अवसर पर योग का महत्व बताया. वह कहते हैं कि योग भारत से निकलकर आज पूरी दुनिया में पहचाना जा रहा है. हमारी सिख आज पूरी दुनिया में काम आ रही है. ऐसे में हमें अपनी जड़े नहीं छोड़नी चाहिए. वह कहते हैं कि योग से कई बीमारियां दूर होती है. जैसा की हमने कोविड काल के दौरान भी देखा कि योग का महत्व कितना अधिक है, इससे हमारा स्वास्थ्य बेहतर होता है इसलिए हमें इसे प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास रहेगा कि झारखंड में केवल योग दिवस के दिन नहीं, बल्कि प्रतिदिन लोग योग करें और खुद को स्वास्थ्य रखे.

योग से दिनचर्या को मिलती है बेहतर दिशा..
इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. कहा कि योग संपूर्ण मानव जीवन को बेहतर बनाने का एक सही माध्यम है. योग से हम न केवल अपने शरीर को ही फिट रखते हैं बल्कि अपने दिनचर्या को भी दिशा देते हैं. पीएम मोदी द्वारा 2015 में योग करने का कार्यक्रम पूरी दुनिया में शुरू किया गया था और आज हम सब यहां दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. कहा ”मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज दुनिया के 181 देश में योग दिवस मनाया जा रहा है. योग में ना पैसा खर्च होना है ना किसी का प्रेशर है. आप अपने शरीर को फिट और निरोग रहने के लिए योग करते हैं. योग से बहुत लाभ है हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए.”

भारत से निकलकर पूरी दुनिया में फैल चुका है योग..
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंगल पांडे ने कहा कि ‘आज का दिन भारत देश के लिए विशेष दिन है. जब भारत की देन योग को पूरी दुनिया अपनाती हुई उसका अभ्यास कर रही है. यह गौरव की बात है. पूरे विश्व के सभी देशों में सामूहिक रूप से योग किया जा रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं धन्यवाद देता हूं. भारत के योग पद्धति को इन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. मानव के स्वस्थ रहने में योग बहुत अहम भूमिका निभाता है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *