आजसू की सहायता से बागेश को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का मिला मौका..

Jharkhand Updates

हुनर तो सब में होता है फर्क सिर्फ इतना है कि किसी का छिप जाता है किसी का छप जाता है। यहीं कहानी हमारे झारखंड राज्य की राजधानी रांची के पिस्का मोड़ के रहने वाले बागेश की है,जो एक दिव्यांग है। बागेश मारवाड़ी कॉलेज के छात्र हैं और वे क्रिकेट के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं ।

5 अप्रैल को दुबई के शारजाह में दिव्यांग प्रीमियर लीग मैच खेला जाएगा। लेकिन बागेश की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने की वजह से उनका इस प्रतियोगिता में जाना एक चुनौती बन गया था। इस संकट की घड़ी में आजसू पार्टी ने उनका हाथ थामा । जिसके वजह से बागेश सपना पूरा होने जा रहा है। बागेश अब दिव्यांग प्रीमियर लीग में दिल्ली चैलेंज टीम का हिस्सा होंगे। बागेश ने आजसू को अपना आभार व्यक्त किया और कहा कि अपने देश और अपने राज्य का नाम रोशन करूंगा।

आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि पार्टी को बागेश के आर्थिक तंगी की सूचना मिली थी। पता चला कि वो इसकी वजह से शारजहा में होने वाले दिव्यांग प्रीमियर लीग खेलने से को वंचित रह जाएंगे। जिसके बाद आजसू ने आगे आकर सहयोग किया। देवशरण ने कहा कि आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के द्वारा खेल प्रेमियों को ऐसे प्रोत्साहन करते आ रहे हैं। इससे हमारे राज्य का युवा वर्ग अपना सपना पूरा कर पाता है। उनकी इस पहल से कई प्रतिभागी अपने देश और अपने राज्य की एक नई पहचान बनाने में अहम भूमिका निभा पा रहे हैं। आजसू पार्टी खिलाड़ी की प्रतिभा को खत्म नहीं होने देगा । पार्टी अपने राज्य के बच्चों को ऐसी सहायता देकर और मनोबल और हौसला बढ़ाते रहेंगे।