जमशेदपुर : परिवार के मर्जी के खिलाफ शादी करना प्रेमी युगल को भारी पड़ गया शादी के बाद लगातार परिवार से पहले धमकी मिली और अब लड़की 5 दिन से गायब बताई जा रही है। लड़के ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हुए लिखा कि “मेरी पत्नी की जिंदगी खतरे में मुझे आपसे मदद की जरूरत”
MY WIFE LIFE IS IN DANGER
WE NEED YOUR HELP.@SonuSood @viralbhayani77 @NCWIndia @HelplineMahila @JharkhandCMO @JharkhandPolice @HemantSorenJMM @DIGKOLHAN @RVCJ_FB @ScoopWhoop @BBCBreaking @Republic_Bharat @aajtak @ndtv pic.twitter.com/pSket51qeB— satwik tiwary (@SatwikTiwary) May 11, 2021
कहते हैं कि प्यार में ना कोई उम्र की सीमा होती है ना जात पात का बंधन प्यार दिलों के मेल का संगम है लेकिन यह संगम जमशेदपुर के नवयुवक प्रेमी युगल के ऊपर भारी पड़ गया। सात्विक और ईशा दोनों साथ साथ पढ़ते थे। धीरे धीरे उन दोनों में प्रेम प्रसंग बड़ा और दोनों एक दूसरे के साथ जीवन जीने का निश्चय कर लिया। सात्विक (लड़के) के घर वालो को उन दोनों के संबंध से कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन लड़की के घरवालों को बिल्कुल पसंद नहीं था कि उनकी लड़की किसी किसी गैर जात के लड़के से शादी करें। वो इन दोनों के रिश्ते से बिल्कुल सहमत नहीं थे, लड़के के घर वालों ने लड़की के घरवालों से दोनों के रिश्ते को लेकर बातचीत भी किया लेकिन लड़की के घर दोनों के रिश्ते से बिल्कुल सहमत नहीं हुए।
अब सात्विक ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए बताया कि “30 अप्रैल को ईशा की मां ने उसे मारा था जिसके बाद वह सात्विक के पास उसके घर चली आई। जिसकी सूचना उन्होंने बिरसानगर पुलिस स्टेशन को दी और उसी दिन शीतला मंदिर में दोनों ने शादी रचा ली। साथ में उन्होंने कोर्ट मैरिज भी किया। जिसकी जानकारी उन्होंने बकायदा पुलिस स्टेशन में दिया लेकिन उसके बाद ईशा को उसके परिवार और रिश्तेदारों से लगातार धमकी भरे फोन आने लगे।
6 मई को सात्विक ईशा को लेकर उसके घर गया, जहां पर ईशा सात्विक की बहन को साथ में लेकर ऊपर वाले कमरे में गए। काफी देर तक जब दोनों वापस नहीं आए तो सात्विक ऊपर गए जहां पर उसने देखा कि उसकीबहन एक कमरे में बंद मिली और ईशा के साथ बाकी परिवार वाले मौके से गायब मिले। इसके बाद से लड़की के परिवार में सब के फोन बंद हैं। सात्विक की पिता ने इसकी जानकारी पुलिस स्टेशन में दिया है और सात्विक ने सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है उसने लिखा है “उसकी पत्नी की जिंदगी खतरे में है उन्हें मदद की जरूरत है”
मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अभियान चला रहे हैं। लोग लड़के के समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द लड़की की तलाश की जाए। प्रशासन ने भी पूरी मुस्तैदी के साथ इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। कोल्हान डिआईजी ने जमदेशपुर पुलिस से मामले पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिसपर जमशेदपुर पुलिस ने भी आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। @polrajiv @Jsr_police
— KOLHAN DIG (@DIGKOLHAN) May 11, 2021