रांची: रांची के गोंदा थाना में शिकायत दर्ज होने के थोड़े ही देर बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से बनाया गया फेक ट्विटर अकाउंट बंद हो गया. अब ना तो वह फेक ट्विटर अकाउंट दिख रहा है और ना ही उसके कोई ट्वीट दिख रहे हैं. बता दें कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से फेक ट्विटर अंकाउट बनाने का मामला सामने आया था. जिसकी शिकायत सोरेन परिवार ने गोंदा थाने में की थी. सीएम हाउस की ओर से लिखित शिकायत में कहा गया है कि कल्पना सोरेन की फोटो इस्तेमाल कर उनके नाम से कई ट्वीट भी किए जा रहे थे, जिसकी जांच में पुलिस में जुटी है. साथ ही टेक्निकल सेल इस बात की जानकारी जुटा रही है कि फर्जी अकाउंट कहां से चलाया जा रहा है. बता दें कि इस टि्वटर अकाउंट से रविवार रात तक 12 ट्वीट किये गये थे. कुछ ट्वीट झारखंड और यहां के राजनीतिक हालात से संबंधित थे. ट्विटर ने इस अकाउंट को वेरीफाई नहीं किया था मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के किसी मंत्री या झामुमो के नेताओं का टि्वटर हैंडल शामिल नहीं था. झामुमो के वेरिफाइड टि्वटर हैंडल ने भी कल्पना सोरेन के ट्विटर अकाउंट को फॉलो नहीं किया था. वहीं कल्पना सोरेन के नाम से बना ट्विटर हैंडल द्वारा केवल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को फॉलो किया गया था.
अगस्त 2022 में बनाया गया अकाउंट..
बता दें कि कल्पना सोरेन के नाम पर टि्वटर अकाउंट अगस्त 2022 में बनाया गया हैं. जिसमें कुल 513 में फॉलोअर्स थे. टि्वटर हैंडल पर हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की फोटो भी लगी थी. इसमें दिए परिचय में कहा गया था कि यह एक निजी ट्विटर हैंडल है जो झारखंड के लोगों के कल्याण से संबंधित विभिन्न विषयों पर नजरिया प्रस्तुत करने के लिए बनाया गया है.