रांची के अरगोड़ा थाने की पुलिस शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची। आरोपी देव मोहन मिश्रा हैं पर ढाई लाख की ठगी का आरोप है।पुलिस जैसे ही देव मोहन के घर पहुंची तो उसने फरार होने की कोशिश की। उसी वक्त उसने छत से छलांग लगाई। लेकिन नीचे कूदने पर आरोपी का पैर टूट गया। इसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया।
बीते छह अक्टूबर को देव मोहन पर जमीन दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में कोर्ट की ओर से आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया गया था। इस बीच जब पुलिस, महावीर नगर स्थित आरोपी के घर पहुंची तो वह छत से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा। अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अरगोड़ा थाना सहित अन्य थानों में जमीन दिलाने के नाम पर ठगी के कई मामले दर्ज हैं। अरगोड़ा थाने में आरोपी देव मोहन के खिलाफ जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है। एफआईआर दर्ज कराने वाले से ढाई लाख रुपये लेकर न जमीन दिया गया, न ही पैसे लौटाए गए।