क्या है झारखंड की नयी टूरिज्म नीति, CM हेमंत का निवेशकों को न्योता, कहा- पहले आओ पहले पाओ..

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को झारखंड की नयी पर्यटन पॉलिसी की लांचिंग की है. यह नीति नयी दिल्ली में लांच की गयी है, जिसका मकसद है झारखंड में टूरिज्म क्षेत्र में निवेश लाना. उन्होंने अपने संबोधन में कहा- जो निवेशक झारंखड में पहले निवेश करने के लिए आगे आयेंगे उन्हें हम विशेष पैकेज उपलब्ध करवायेंगे. इसे उन्होंने पहले आओ पहले पाओ के आधार वाली स्कीम बतायी है. सीएम सोरेन ने कहा- झारखंड में टूरिज्म को लेकर असीम संभावनाएं है. यहां के जल, जंगल, झरने, नदियां व पहाड़ जैसा मनोरम दृश्य कहीं नहीं मिलेगा. ऐसे में इस नीति के तहत हमारा लक्ष्य है झारखंड को दुनिया Extraction के बजाय Attraction वाले नजरिये से देखें.

सिंहभूम दुनिया का पहला क्षेत्र जो समुद्र से निकला..
सीएम ने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय शोधकर्ता भी झारखंड पर शोध कर रहे है. हाल ही में पता चला है कि सिंहभूम के बारे में कि यह वह दुनिया का पहला क्षेत्र था जो सबसे पहले समुद्र से निकलकर बाहर आया था. यहां जीवाश्म, मेगालिथ जैसी अद्भुत चिजों के अलावा अनेकों जल-प्रपातों की श्रृंखलाएं हैं. केवल नेतरहाट ही अपने आप में खुबसूरत वादियां समेटे हुए है. उन्होंने नयी पॉलिसी को लेकर दावा भी किया कि नयी टूरिज्म नीति प्रदेश में निवेशकों को निवेश की एक नयी संभावनाएं प्रदान करने का काम करेगी. साथ ही साथ इस नीति में नेतरहाट को अलग रुप देने का प्रावधान भी है.

क्या-क्या है नयी पर्यटन नीति में खास?

  1. First-Cum-First-Serve के आधार पर निवेशकों को दिया जाएगा Special Package
  2. Tourism Policy में निवेशकों को कई तरह के Incentives दिए जाएंगे. इनमें से कुछ निम्नलिखित हैं –
  • Capital Investment पर 10 करोड़ की Limit तक 20-25 प्रतिशत तक Subsidy दी जाएगी
  • 5 वर्षों तक निवेशकों को Net SGST का 75 प्रतिशत छूट के तौर पर दिया जाएगा
  • 5 वर्षों तक किसी भी तरह की Stamp और Electricity Duty नहीं लगेगी
  • महिलाओं, SC, ST एवं दिव्यांगों के लिए Policy में विशेष व्यवस्था है
  • निवेश और Incentives के लिए Single Window System बनाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×