झारखंड में बदलेगा मौसम, अगले दो दिन तक वज्रपात का अलर्ट…..

झारखंड में मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य में मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance), ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) के प्रभाव का संकेत दिया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ वज्रपात (Thunderstorm) होने की संभावना है.

मौसम में बदलाव के कारण

मौसम विभाग के अनुसार, समुद्र तल पर पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में सक्रिय हो गया है. राजस्थान और उससे सटे इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके अलावा, मध्यप्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से और उससे सटे क्षेत्रों में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनी हुई है. इन तीनों मौसमी कारकों के कारण झारखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा.

येलो अलर्ट : 19 और 20 फरवरी को वज्रपात की चेतावनी

IMD ने 19 और 20 फरवरी के लिए झारखंड में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. 19 फरवरी को राज्य के 9 जिलों – गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, रामगढ़, बोकारो, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में गरज के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है. 20 फरवरी को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात होने की आशंका जताई गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम में बदलाव के दौरान सतर्क रहें और बिजली गिरने से बचाव के उपाय करें.

झारखंड में तापमान का हाल

राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में भी उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार, 24 घंटे के दौरान झारखंड में मौसम शुष्क रहा.

• सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

• सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस हजारीबाग में दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है, लेकिन इसके बाद तीन दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

मौसम का पूर्वानुमान

• 18 फरवरी : आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा.

• 19 फरवरी : बादलों की मौजूदगी के बीच गरज के साथ बारिश हो सकती है.

• 20 फरवरी : गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

• 21 फरवरी : आसमान में बादल छाए रहेंगे, गर्जन वाले बादल बनने की संभावना है.

• 22 और 23 फरवरी : आंशिक बादल रहेंगे, लेकिन गरज के साथ वर्षा हो सकती है.

रांची का मौसम

राजधानी रांची में भी 18 फरवरी को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

• 18 फरवरी : अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान.

• 19 फरवरी : आंशिक बादल रहेंगे, गरजने वाले बादल बन सकते हैं.

• 20 फरवरी : गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

• 21 फरवरी : आसमान में बादल छाए रहेंगे, गर्जन वाले बादल बन सकते हैं.

• 22 और 23 फरवरी : गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

सावधानियां और सुरक्षा उपाय

मौसम विभाग ने झारखंड के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासतौर पर उन इलाकों में जहां वज्रपात की संभावना जताई गई है. वज्रपात से बचाव के लिए इन उपायों को अपनाया जा सकता है :

• बारिश और वज्रपात के दौरान खुले स्थानों में जाने से बचें.

• पेड़ के नीचे शरण न लें, बल्कि किसी पक्की इमारत में चले जाएं.

• बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखें और मोबाइल चार्जिंग में न लगाएं.

• खेतों या ऊंची जगहों पर कार्य कर रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी चाहिए.

• जानवरों को खुले में न छोड़ें, उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×