चंपाई दा जहां खड़े होंगे, वोट वहीं गिरेगा: महुलडीह और जिलिंगगोड़ा के लोगों का विश्वास….

झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में हाल ही में बड़ा राजनीतिक बदलाव देखा जा रहा है. कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर चंपाई सोरेन के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरों के बीच, उनके क्षेत्र महुलडीह और जिलिंगगोड़ा के लोग साफतौर पर कह रहे हैं कि उनका नेता सिर्फ चंपाई सोरेन है. चाहे वो किसी भी पार्टी में हों, उनका समर्थन हमेशा उन्हीं के साथ रहेगा. ग्रामीणों का कहना है कि आदिवासियों का वोट वहीं जाएगा जहां चंपाई सोरेन खड़े होंगे.

महुलडीह में राजनीतिक फिजा में बदलाव

44 सालों के बाद सरायकेला-खरसावां जिले के महुलडीह की फिजा में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. गांव के हर मोड़, चौक-चौराहे पर भाजपा के बैनर और पोस्टर लग गए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र का भगवाकरण हो गया है. यहां के लोग अब मीडिया को देखते ही ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने लगते हैं, जो इस इलाके में राजनीतिक समीकरण बदलने की स्पष्ट संकेत दे रहा है.

ग्रामीणों की राय: एक ही नेता, चंपाई सोरेन

गांव के लोग चंपाई सोरेन को अपना एकमात्र नेता मानते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह चंपाई सोरेन को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, वह उनके लिए स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने तय किया है कि चंपाई सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. महुलडीह के लोग उनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं और उनके स्वागत की योजना बना रहे हैं.

झामुमो का कार्यालय भी भगवा रंग में रंगा

झामुमो का वर्षों पुराना कार्यालय, जिसकी स्थापना झारखंड आंदोलनकारी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने की थी, अब भगवा रंग में रंग चुका है. इस कार्यालय में चंपाई सोरेन की तस्वीर भी लगाई गई है. शुक्रवार की देर शाम को चंपाई सोरेन के घर लौटने की संभावना है, और इस दौरान समर्थकों में काफी उत्साह है.

चंपाई समर्थकों की रांची में जबरदस्त उपस्थिति

चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के सदस्यता ग्रहण समारोह के लिए पोटका, पटमदा, घाटशिला, सरायकेला, खरसावां, गम्हरिया, चाईबासा समेत कोल्हान के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों वाहनों में उनके समर्थक रांची पहुंचे. सभी वाहन महुलडीह कार्यालय से रवाना हुए, जिससे वहां का माहौल पूरी तरह चंपाईमय हो गया.

बड़ा आयोजन: 7-8 सितंबर को सरायकेला-खरसावां में जुटेंगे दिग्गज नेता

भाजपा में शामिल होने के बाद चंपाई सोरेन कोल्हान का दौरा करेंगे. इसके बाद 7-8 सितंबर को सरायकेला-खरसावां और गम्हरिया में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

महुलडीह के लोग क्या कहते हैं?

महुलडीह के लोगों का कहना है कि वे चंपाई सोरेन के साथ पिछले 40 सालों से जुड़े हुए हैं. जयपाल गोराई नाम के एक नागरिक ने कहा, “हम आस-पास के गांवों के लोग नेताजी को अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया है। हम लोग हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे”.

सविता महापात्रो नाम की एक महिला ने बताया, “जब से मैंने होश संभाला है, तब से सिर्फ चंपाई दादा को ही अपना नेता माना है. पूरा गांव उनके साथ खड़ा है. हम लोग उनको दादा-दादा कहते हैं और उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे”.

गणेश मंडल ने अपनी बात रखते हुए कहा, “जिलिंगगोड़ा ही नहीं, आस-पास के गांव भी दादा के साथ हैं. जिस तरह उनका अपमान हुआ, उसका बदला हम जीत के साथ लेंगे”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×