सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत रंगामटिया गांव में बीजेपी नेता की गाड़ी से मवेशियों की तस्करी का मामला सामने आया है| सोमवार देर रात ग्रामीणों ने तस्करी के लिए ले जा रहे 5 मवेशियों को मुक्त कराया है|
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को भाजपा की सिंबल लगी नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो गाड़ी पर शक हुआ| जिसके बाद लोगों ने इसका पीछा शुरू किया, इससे चालक डर गया और गाड़ी पेड़ से जा टकराया| भीड़ को देख चालक मौके से फरार हो गया|
इतने में जब लोगों ने स्कॉर्पियो के अंदर का नजारा देखा तो सब आक्रोशित हो उठे| ग्रामीणों ने देखा कि उक्त स्कॉर्पियो में पांच मवेशियों को ठूंस कर रखा गया था| सभी के चारों पैर और मुंह बांधे हुए थे|
ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना सरायकेला थाना पुलिस को दी| जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्कॉर्पियो समेत मवेशियों को जब्त कर लिया| हालांकि इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों की खासी नाराजगी भी झेलनी पड़ी| पुलिस ने किसी तरह स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया|
बताया जा रहा है कि मवेशी तस्कर अक्सर इस ग्रामीण रास्ते का इस्तेमाल करते हैं| इसके लिए ग्रामीणों ने आसपास एक स्थाई पुलिस पिकेट बनाने की मांग की ताकि गोवंश पशुओं की तस्करी पर रोक लगाया जा सके| फिलहाल पुलिस ने मवेशियों और स्कॉर्पियो जब्त कर लिया है तथा मामले की छानबीन में जुट गई है.