रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर पर जल्द फर्राटा भरेंगे वाहन

रांची: रांचीवासियों के लिए एक बड़ी सौगात तैयार है। रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है और उम्मीद की जा रही है कि इस माह के अंत तक यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इसके बाद वाहन इस कॉरिडोर पर फर्राटा भर सकेंगे।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

कॉरिडोर के साथ-साथ तीन रैंप भी लगभग तैयार हो चुके हैं, जो गाड़ियों के चढ़ने और उतरने में सहूलियत प्रदान करेंगे। मुख्य सड़क पर मैस्टिक का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है, जबकि इटकी रोड की ओर जाने वाले हिस्से में यह कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।

फिनिशिंग के कार्य में भी तेजी लाई गई है। एलिवेटेड रोड पर लाइटिंग, साउंड प्रूफ साइड वॉल्स जैसे आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा जा रहा है। हालांकि, इटकी रोड की ओर लाइटिंग और साइड वॉल का कार्य अभी प्रारंभ नहीं हुआ है, परंतु कुछ ही दिनों में इस पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा।

कॉरिडोर के नीचे स्थित सर्विस रोड के निर्माण को भी प्राथमिकता दी जा रही है। नाली और सड़क निर्माण का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। फिलहाल लाहकोठी और इटकी रोड के पास दो जगहों पर एक साथ कार्य चल रहा है। नागाबाबा खटाल रैंप के आगे कचहरी की ओर जाने वाले मार्ग पर भी विकास कार्य जोरों पर है।

निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी द्वारा अप्रैल में ही उद्घाटन की तैयारी की जा रही थी, परंतु कुछ फिनिशिंग कार्य शेष होने के कारण यह अब मई तक खिंच सकता है। यदि केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का समय मिल गया तो, जल्द ही कॉरिडोर का भव्य उद्घाटन भी संभव होगा।

रांची के नागरिकों को अब इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के पूर्ण होने का बेसब्री से इंतज़ार है, जिससे शहर में यातायात का दबाव कम होने के साथ सफर भी सुगम और तेज़ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×