रांची में वेजिटेबल मार्केट तैयार, इसी माह होगा आवंटन..

झारखंड का पहला नागा बाबा वेजिटेबल मार्केट बनकर तैयार है। जल्द ही मार्केट का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन करेंगे। निगम इसकी तैयारी में जुट गया है। मार्केट में नागा बाबा खटाल और उसके आसपास सब्जी बेचने वाले फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें निगम आवंटित करेगी। निगम ने इसके लिए पूर्व में ही फुटपाथ दुकानदारों को सर्वे करा लिया है। निगम का दावा है कि अक्तूबर माह के अंत तक लॉटरी के माध्यम से फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें आवंटित कर दी जाएंगी। वर्तमान में राजभवन के सामने नागा बाबा सब्जी मार्केट में सड़क पर दुकान लगने के कारण दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। मार्केट शुरूहोने के बाद भी निगम सड़क किनारे एक भी दुकान नहीं लगने देगा। इससे वहां से गुजरने वालों हजारों लोगों को आए दिन लगने वाले जाम से आजादी मिलेगी।

मार्केट छत पर है फूड कोर्ट
वेजिटेबल मार्केट की छत पर फूड कोर्ट बनाया गया है। यहां सात अलग-अलग किचन की व्यवस्था निगम ने की है। मतलब एक छत के नीचे शहरवासियों को कई तरह के फ्लेवर का खाना मिल जाएगा। मार्केट के आसपास पार्किंग की पूरी व्यवस्था है।

300 से अधिक विक्रेताओं को मिलेगी दुकान
नागा बाबा खटाल वेजिटेबल मार्केट में 300 से अधिक सब्जी विक्रेताओं को दुकानें मिलेंगी। इसके लिए निगम ने 191 प्लेटफार्म का निर्माण मार्केट में कराया है। बड़े प्लेटफार्मो दुकानदारों को बसाया जाएगा। इसके अलावा मार्केट के दोनों तरफ बनाए गए सेड में 45 के करीब ठेला पर फल बेचने वालों को निगम जगह देगा।