टाटानगर से बनारस के लिए जल्द चलेगी बंदे भारत एक्सप्रेस..

Jharkhand: टाटानगर से बनारस तक की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सितंबर माह में शुरू हो सकती है। सितंबर महीना दक्षिण पूर्व रेलवे के लिए काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा, सितंबर में ट्रेन को शुरू कर दिया जाएगा। ट्रेन को सितंबर माह में शुरू करने को लेकर लेकर सर्वेक्षण किया जा चुका है। बस आखिर एक सर्वे किया जा रहा है कि आखिर उसी दिन सारा रैक वापस आ सकेगा या नही। साथ ही ट्रेन की टाइमिंग भी जांची-परखी जाएगी।

आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है जानकारी…
बताया जा रहा है कि टाटा से बनारस के बीच 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है। डीआरएम के स्तर पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गयी है कि इस ट्रेन के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है। इस ट्रेन के संचालन की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। वहीं, ट्रायल रन हो जाने के बाद नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी में तेजस का डिब्बा लगाकर दौड़ाने की तैयारी की गई है। ट्रायल होने के बाद रैक का इंतजार किया जा रहा है। सब कुछ सही रहा तो वंदे भारत ट्रेन को सितंबर माह से यह रेगुलर शुरू कर दिया जायेगा। लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी सूचना नहीं दी गई है।

लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना…
प्रभावित उधर, कई ट्रेनों का परिचालन दक्षिण पूर्व रेलवे में कई जगहों पर होने काम चलने के कारण प्रभावित हुआ है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके तहत संतरागाछी से रानीकमलापति एक्सप्रेस को री-शेड्यूल किया गया। चक्रधरपुर आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा स्टेशन के पास लाइट सिग्नल में होने वाले बदलावों और विकास के काम के कारण संतरागाछी तक ही चली।

बहुत सारे ट्रेनों का है शेड्यूल बदला…
हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन को भी री-शेड्यूल किया गया।
जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन भी संतरागाछी तक ही चली। इसी तरह खुर्दा रोड डिवीजन में होने वाले काम के कारण पुरी-जलेश्वर पैसेंजर ट्रेन को कटक तक ही चलाया गया। कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी- सिकंदराबाद एक्सप्रे ट्रेन को हावड़ा डिवीजन में होने वाले काम के कारण डायवर्ट करना पड़ा।