Jhupdate: झारखंड के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के आधारभूत संरचना को ध्यान देते हुए तथा ड्रॉप आउट में कमी व सकल नामांकन में सुधार लाने के लिए उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने यूजीसी नियमावली के तहत मल्टीपल एंट्री व एग्जिट प्रणाली की संशोधित गाइडलाइन तैयार की है। साथ ही संशोधित गाइडलाइन के तहत ग्रेजुएशन से लेकर पीएचडी डिग्री हासिल करने के दौरान बीच में पढ़ाई छोड़ने पर भी प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अधूरे कोर्स के लिए भी विद्यार्थियों को क्रेडिट दिया जाएगा। जिसके लिए फ्रेम वर्क तैयार किया है। शीघ्र ही इसे लागू कर दिया जायेगा।
मिलेगा सर्टिफिकेट….
यूजी सर्टिफिकेट लेवल 4.5 स्नातक एक वर्ष (सेमेस्टर वन व टू) तक पढ़ाई करने पर प्राप्त होता, लेवल 5.5 के तहत स्नातक तीन वर्ष (सेमेस्टर पांच व छह ) पूरा करने पर यूजी बैचलर, लेवल 05 के तहत स्नातक दो वर्ष (सेमेस्टर तीन व चार) पूरा करने पर यूजी डिप्लोमा, लेवल 06 के तहत स्नातक चार वर्ष (सेमेस्टर सात व आठ) पूरा करने पर यूजी ऑनर्स / यूजी ऑनर्स विथ रिसर्च, लेवल छह में ही पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के तहत एक वर्ष पूरा करने पर पीजी डिप्लोमा का प्रमाण पत्र मिलेगा। इसी प्रकार लेवल 6.5 के तहत पोस्ट ग्रेजुएट के लिए एक वर्ष / दो वर्ष पूरा करने पर मास्टर डिग्री, लेवल 07 के तहत पोस्ट ग्रेजुएट (एमइ, एमटेक आदि) के लिए दो वर्ष पूरा होने पर मास्टर डिग्री तथा लेवल 08 के तहत डॉक्टरल, पोस्ट डॉक्टरल व हायर के लिए 03-06 वर्ष पीएचडी के लिए पूरा करने पर पीएचडी व अन्य का प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
इच्छा के अनुसार विद्यार्थि करने चुनाव….
यूजी ऑनर्स या यूजी ऑनर्स विथ रिसर्च में से विद्यार्थि अपनी इच्छा के अनुसार किसी का चुनाव कर सकेंगे है। विद्यार्थियों की इच्छा पर यूजी बैचलर भी निर्भर करेगा। 40 क्रेडिट के पाठ्यक्रम और एक व्यावसायिक पाठ्यक्रम के साथ यूजी सर्टिफिकेट के तहत दो सेमेस्टर सफलतापूर्वक पूरा करना होगा। साथ ही चार क्रेडिट का इंटर्नशिप/प्रोजेक्ट गर्मी की छुट्टियों के दौरान करना होगा। 80 क्रेडिट के पाठ्यक्रम और चार क्रेडिट के एक व्यावसायिक पाठ्यक्रम/इंटर्नशिप / प्रोजेक्ट के साथ यूजी डिप्लोमा में चार सेमेस्टर पूरा करना होगा।
160 क्रेडिट, रिसर्च का प्रमाण पत्र….
120 क्रेडिट के पाठ्यक्रम के साथ यूजी बैचलर डिग्री के लिए छह सेमेस्टर पूरा करना होगा। जो छात्र कुल 75 प्रतिशत अंक और उससे अधिक अंक यूजी ऑनर्स व ऑनर्स विथ रिसर्च के लिए प्राप्त करते हैं तथा पहले छह सेमेस्टर में और स्नातक स्तर पर शोध करना चाहते हैं, उन्हें विकल्प चुनने की छूट रहेगी। जो छात्र को ऑनर्स विथ रिसर्च का प्रमाण पत्र मिलता है उसे 160 क्रेडिट प्राप्त , (एक शोध से 12 क्रेडिट शामिल हैं) करना होता है।