पीएलएफआइ के दो उग्रवादी गिरफ्तार, एक देशी बंदूक व 25 गोली बरामद..

खूंटी जिले के कर्रा थाना अंतर्गत गुयू जंगल से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के एक नाबालिग समेत दो सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक दो नाली बंदूक, 25 गोली, नक्सली पर्चा, चंदा रसीद व एक स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया है। इसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने शनिवार को अपने कार्यालय में दी। उन्‍होंने बताया कि शुक्रवार की शाम जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली कि कर्रा क्षेत्र के गुयू जंगल में नक्सली संगठन पीएलएफआइ का दस्ता हथियारों के साथ किसी कांड को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। दस्ता में कर्रा थाना में नामजद वांछित अभियुक्त भी शामिल है। सूचना का सत्यापन करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

गठित टीम ने मामले पर अविलंब कार्रवाई करते हुए गुयू जंगल में छापेमारी शुरू की और इस दौरान पदमपुर जरिया रोड़ स्थित गुयू जंगल से अवैध आग्नेयास्त्र, गोली, पीएलएफआइ का पर्चा व चंदा रसीद के साथ उग्रवादी दस्ता के सक्रिय सदस्य 21 वर्षीय विनोद नायक और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार उग्रवादी लापुंग थाना क्षेत्र के लतरातू वनटोली का रहने वाला है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि छापामारी के दौरा उग्रवादी दस्ते के चार सदस्य अंधेरा व जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। इस संबंध में कर्रा थाना में धारा 25(1-बी) ए/25(6)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ कर्रा और लापुंग थाना में दो-दो और नगड़ी व कुडू थाना में एक-एक मामला दर्ज है। छापामारी अभियान में कर्रा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक नंदकिशोर सिंह, श्रीकांत कुमार, सुधीर कुमार के साथ कर्रा थाना व लोधमा पुलिस पिकेट के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×