कोलकाता के नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट की तर्ज पर जमशेदपुर में बनेंगे दो नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट..

जमशेदपुर : जमशेदपुर में जल्द ही वेंडिंग जोन का निर्माण किया जाएगा। जिससे जमशेदपुर में कोलकाता के नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट की तर्ज पर शहर में जल्द ही दो नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट बनेगी। बाद में बढ़ा कर 5 नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट बनाने की योजना है।डीसी सूरज कुमार ने वेंडिंग जोन निर्माण को लेकर जुबली पार्क के साकची छोर, बसंत सिनेमा हॉल के सामने पार्किंग, साकची पोस्ट ऑफिस के पीछे खाली स्थान और पूरे साकची बाजार का निरीक्षण किया। डीसी के साथ जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, टाटा स्टील और जुसको के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

साकची बाजार का दौरा करने के बाद डीसी सूरज कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की कोशिश है कि शहर में वेंडिंग जोन बना कर सड़क किनारे दुकान लगाये दुकानदारों को उचित स्थान देते हुए चीजों को व्यवस्थित किया जाए। इससे लोगों को साफ और स्वच्छ जगह पर खानपान का आनंद लेने के साथ-साथ परिवार सहित सुंदर वातावरण में भी समय गुजारने का अनुभव मिलेगा।
उन्होंने बताया कि फिलहाल जुबली पार्क और बसंत सिनेमा के पास दो वेंडिंग जोन बनाने का कार्य टाटा स्टील कर रही है। वेंडिंग जोन बन जाने से एक तरफ जहां सड़कों के अतिक्रमण से निजात मिलेगी, वहीं दूसरी ओर लोग एक ही जगह अलग-अलग तरह के खाने का स्वाद ले सकेंगे।

डीसी सूरज कुमार ने कहा कि जमशेदपुर में स्ट्रीट फूड कल्चर है। दूसरे महानगरों की तरह यहां भी नाइट कल्चर को प्रमोट किया जाएगा। अगले तीन महीने में वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। वहीं, कोरोना संक्रमण का खतरा खत्म हो जाने के बाद वेंडिंग जोन को नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट के रूप में विस्तार किया जाएगा।

कोलकाता और अन्य महानगरों की तर्ज पर बनाये जाने वाले वेंडिंग जोन में परिवार सहित आकर लोग नाइट कल्चर का लुत्फ उठा सकेंगे और यहां सभी सुविधाएं होंगी। साथ ही वेंडिंग जोन के जुबिली पार्क के पास होने के कारण अधिक संख्या में लोग आ सकेंगे।

डीसी ने साकची पोस्ट ऑफिस के पीछे खाली स्थान और बसंत सिनेमा हॉल के सामने पार्किंग स्थल का जायजा लिया। उन्होंने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को पार्किंग के आधा स्थान में मंगलाहाट दुकान लगाने तथा आधे स्थान में स्ट्रीट फूड की दुकानों को लगाने का निर्देश दिया, उन्होंने दुकानों की संख्या के आधार पर नंबर बना लेने को कहा। साथ ही उसी के आधार पर छोटे-छोटे प्लाॅट बना कर उस पर नंबर लिख देने को कहा। साथ ही बसंत सिनेमा की ओर एक गेट बनाने को कहा। साकची पोस्ट ऑफिस के पीछे के स्थान को उन्होंने देखा और साकची के सभी ठेला पर फल बेचने वालों को यहां व्यवस्थित करने को कहा।
`

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×