लातेहार : JJMP के दो उग्रवादी गिरफ्तार..

लातेहार जिला की पुलिस ने नक्सली संगठन JJMP के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसमें पुलिस को सफलता भी मिली है. लगातार दूसरे दिन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. बरवाडीह थाना क्षेत्र से JJMP के दो नक्सलिों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एसपी अंजनी अंजन ने पत्रकारों को दी है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है. उन्होंने कहा कि उग्रवादी संगठन JJMP के खिलाफ पुलिस का अभियान और तेज किया जायेगा. जेजेएमपी के उग्रवादी, उनके कुरियर एवं वित्त पोषकों को भी चिह्नित कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

एसपी श्री अंजन ने बताया कि बरवाडीह थाना क्षेत्र के हुटार कोलियरी के होरिलौंग मोड़ के पास JJMP के कुछ उग्रवादियों को हथियारों के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के उदेश्य से भ्रमणशील होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. इसी सूचना के आधार बरवाडीह अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी दीलू लोहरा के नेतृत्व में एक छापामारी अभियान दल का गठन किया गया.

छापामारी के दौरान होरिलौंग मोड़ के पास JJMP के दो उग्रवादियों को झाड़ियों के पीछे देखा गया. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. इसके बाद पुलिस दल ने उक्त दोनों को घेर कर पकड़ लिया. पुलिस के पूछताछ में उन्होंने अपना नाम धीरेंद्र कुमार (हुटार कोलियरी) एवं सोनू कोरवा (होरिलौंग) बताया. तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों के पास से एक-एक एक लोडेड कट्टा व 315 बोर की एक गोली बरामद की. वहीं इससे पहले 18 अक्टूबर को भी JJMP के सबजोनल कमांडर समेत 3 नक्सली गिरफ्तार किया गया था.

एसपी श्री अंजन ने बताया कि गिरफ्तार दोनों उग्रवादी JJMP के लिए सक्रिय थे. छापामारी अभियान में एसडीपीओ श्री लोहरा के अलावा अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर चौधरी, थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह, पुअनि राहुल कुमार मेहता, सअनि रामदेव मंडल तथा सैप 203 के सशस्त्र जवान शामिल थे. प्रेस वार्ता में अभियान एसपी विपुल पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×