रिमिक्स फॉल में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, परिवार में छाया मातम

खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले के प्रसिद्ध रिमिक्स वाटरफॉल में नहाने के दौरान दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 16 वर्षीय शुभम कुमार सिंह और 13 वर्षीय राज कुमार सिंह के रूप में हुई है। दोनों भाई रांची के कोकर स्थित अयोध्यापुरी के रहने वाले थे।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

घूमने गए थे दोस्तों के साथ, हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रांची जिले के आठ युवक एक स्कॉर्पियो किराए पर लेकर रिमिक्स फॉल घूमने के लिए गए थे। दोपहर में सभी युवक झरने के पास नहाने के लिए पानी में उतरे। इसी दौरान शुभम और राज गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गए।

स्थानीय ग्रामीणों ने शुरू किया बचाव अभियान

अन्य युवकों ने जब देखा कि दोनों भाई पानी में डूब रहे हैं, तो उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद राज कुमार सिंह को पानी से बाहर निकालकर बुंडू के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, शुभम कुमार सिंह का शव चट्टानों के बीच फंसा हुआ था, जिसे निकालने में ग्रामीणों को करीब साढ़े तीन घंटे का समय लग गया।

बाइक से नहीं जाने दिया था पिता ने

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी युवक बाइक से जाने वाले थे, लेकिन शुभम और राज के पिता संजय कुमार सिंह ने बाइक से जाने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने स्कॉर्पियो किराए पर कर ली, ताकि सभी सुरक्षित यात्रा कर सकें।

परिवार को यह अंदाजा भी नहीं था कि जिस सावधानी के साथ उन्होंने अपने बेटों को भेजा था, वही सफर उनके लिए जीवन का आखिरी सफर बन जाएगा।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई। पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि रिमिक्स फॉल में दो युवक डूब गए हैं। इसके बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

जब परिजनों को हादसे की खबर मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। अपने बेटों के शव देखकर माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य बिलख-बिलख कर रोने लगे। पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे शव

पुलिस ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×