चक्रधरपुर। शनिवार देर रात 18637 एसएमभीटी–बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे रांची निवासी 35 वर्षीय सनातन एक्का पर दो किन्नरों ने हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के राउरकेला से खुलने के तुरंत बाद दोनों किन्नरों ने सनातन से पैसों की मांग की। उसने इनकार किया, तो नाराज होकर उन्होंने उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी और सिर पर वार कर दिया। इससे उसके सिर के दाहिने हिस्से में गहरी चोट आई।
चलती ट्रेन से कूदकर फरार
हमले के तुरंत बाद ट्रेन की रफ्तार कम होते ही दोनों किन्नर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। घायल सनातन ने तुरंत रेल हेल्पलाइन पर सूचना दी।
जब ट्रेन झारसुगुड़ा स्टेशन पहुंची तो रेलवे मेडिकल टीम ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और पट्टी बांधी। इसके बाद सनातन ने अपनी यात्रा बेंगलुरु के लिए जारी रखी।
आरपीएफ पर सवाल
घटना के बाद राउरकेला आरपीएफ ने अज्ञात किन्नरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन हाल के महीनों में राउरकेला रेल खंड में लगातार आपराधिक घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में राउरकेला स्टेशन गांजा और केंदू पत्ता तस्करी, अवैध टिकट दलाली और खुलेआम शराब बिक्री के कारण विवादों में रहा है। तीन दिन पहले ही सीबीआई की टीम ने राउरकेला रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में छापेमारी कर एक कर्मचारी को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोग तथा रेल यात्री आरोप लगाते हैं कि आरपीएफ की मिलीभगत और मनमानी के कारण यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन और स्टेशन परिसर में अपराधिक व अवैध गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन उस पर अंकुश लगाने में आरपीएफ नाकाम साबित हो रही है।
📌 यात्रियों ने मांग की है कि आरपीएफ गश्ती बढ़ाए और कोचों में सुरक्षा सख्त की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।