झारखंड और बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कोडरमा-तिलैया-राजगीर रेल रूट पर जल्द ही ट्रेन परिचालन शुरू होने जा रहा है। इस नई रेलवे परियोजना से दोनों राज्यों के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, कोडरमा-तिलैया लाइन पर 17 किलोमीटर तक झरैया तक एक पैसेंजर ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस रूट पर निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। जैसे ही कोडरमा-तिलैया-राजगीर 64 किलोमीटर रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण होगा, इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान में तिलैया से राजगीर तक 46 किलोमीटर रेलवे लाइन पहले से ही तैयार है। इसके बाद कोडरमा से राजगीर होते हुए पटना तक एक वैकल्पिक रेलवे मार्ग उपलब्ध हो जाएगा, जिससे बिहार और झारखंड की राजधानी के बीच यात्रा और सुविधाजनक होगी।
कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का दोहरीकरण
कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना रेलखंड के 133 किलोमीटर लंबे दोहरीकरण कार्य को भी मंजूरी मिल चुकी है। यह परियोजना लगभग 2500 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की जाएगी और अगले दो महीने में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस दोहरीकरण से मालगाड़ियों और एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे यात्री और माल परिवहन में तेजी आएगी।
जमुआ-जसीडीह नई रेल लाइन का सर्वे पूरा
रेल मंत्रालय ने कोडरमा से जमुआ होते हुए जसीडीह तक एक नई रेलवे लाइन का सर्वेक्षण भी पूरा कर लिया है। इस नई लाइन के चालू होने से रांची से जसीडीह की दूरी 55 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
यात्रियों को होगी बड़ी सुविधा
इस परियोजना के पूरा होने से झारखंड और बिहार के हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा। कोडरमा-तिलैया-राजगीर-पटना रूट शुरू होने से क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा और रेलवे कनेक्टिविटी मजबूत होगी। रेलवे प्रशासन के अनुसार, जून माह से इस नए रूट पर परिचालन शुरू होने की संभावना है, जिससे यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।