देवघर से गोवा तक चलेगी ट्रेन, रेल मंत्री ने दी मंजूरी..

गुरूवार को भारतीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संताल परगना के लिए बड़ा तोहफा दिया है | दरअसल ,गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने रेल मंत्री से मुलाक़ात कर गोवा से देवघर तक सीधी रेल सेवा परिचालन करने का प्रस्ताव दिया था | रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है | मंत्रालय ने इस ट्रेन की अधिसूचना को 15 फरवरी तक जारी करने का ऐलान किया है | आपको बता दें कि मार्च से बाबा नगरी देवघर से गोवा तक जानेवाली ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है| सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आग्रह के बाद रेल मंत्री ने देवघर से गोवा जानेवाली ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई है | ये ट्रेन साप्ताहिक होगी |

हालांकि ,अभी तक एक भी सीधी ट्रेन झारखण्ड से गोवा तक के लिए नहीं है | ऐसे में बाबा नगरी से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गोवा तक ट्रेन सेवा चालू होने से पर्यटकों को काफी सुविधा होगी | साथ ही गोवा में काम करने वाले संताल परगना के कामगारों व पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी सुविधा मिलेगी | यह ट्रेन महाराष्ट्र के कई जिले से होते हुए गोवा के वास्कोडिगामा तक जायेगी |

गोड्डा के सांसद ने बताया की रेल मंत्री ने उनकी आग्रह पर देवघर को बड़ा तोहफा दिया है | आशा की जा रही है की 15 फरवरी तक इस ट्रेन की अधिसूचना जारी हो जायेगी और मार्च से देवघर से गोवा तक ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा | इसके लिए गोड्डा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार जताया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×