रांची में दुर्गा पूजा के दौरान 9 से 13 अक्टूबर तक बदले जाएंगे ट्रैफिक रूट….

दुर्गा पूजा के दौरान रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव 9 से 13 अक्टूबर तक लागू रहेंगे. इन 5 दिनों में सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. पूजा पंडालों में दर्शन के लिए आने वालों को अपनी गाड़ियां निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ी करनी होंगी, और पैदल ही पंडाल तक जाना होगा. निजी और यात्री वाहनों के रूट में भी परिवर्तन किया गया है ताकि भीड़भाड़ कम हो और लोग आसानी से पंडालों तक पहुंच सकें.

बदले हुए रूट

निजी और यात्री वाहनों का संचालन प्रतिदिन शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक कचहरी चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक और सुजाता चौक से वर्जित रहेगा. इस रूट पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है ताकि श्रद्धालु बिना किसी समस्या के पंडालों में दर्शन कर सकें. मेन रोड की ओर आने वाले सभी निजी वाहन सैनिक मार्केट और जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक ही आ सकेंगे. पिस्का मोड़ से रातू रोड की ओर आने वाली छोटी गाड़ियों को भी डायवर्ट किया गया है. ये गाड़ियां मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक तक जा सकेंगी. हरमू की ओर से रातू रोड जाने वाले चार पहिया वाहनों का परिचालन किशोरगंज चौक तक ही सीमित रहेगा. हरमू बाईपास से पिस्का मोड़ की ओर जाने वाली गाड़ियों को पीपर टोली होकर कटहल मोड़ के रास्ते पिस्का मोड़ तक पहुंचाया जाएगा. कांके रोड से कचहरी चौक की ओर आने वाली गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क या रेडियम रोड से होकर आ सकेंगी. लालपुर से कचहरी चौक की ओर जाने वाली गाड़ियों को जेपीएससी कार्यालय तक ही जाने की अनुमति होगी, वहीं बरियातू रोड से अलबर्ट एक्का चौक की ओर आने वाली गाड़ियों को लाइन टैंक रोड स्थित ट्रेकर स्टैंड तक ही आने की अनुमति दी गई है. डंगरा टोली से सर्जना चौक की ओर आने वाली गाड़ियां मिशन चौक तक ही आ सकेंगी.

लालपुर-कोकर मार्ग रहेगा वन-वे

लालपुर-कोकर मार्ग को वन-वे कर दिया गया है. कोकर चौक तक जाने वाले वाहन सवार सदर थाना के रास्ते जाएंगे, जबकि कोकर चौक से लालपुर की ओर जाने वाली गाड़ियां कांटाटोली चौक होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी. हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक और कडरू होते हुए सुजाता चौक से मुंडा चौक होकर कांटाटोली जा सकेंगी. कांके रोड से गाड़ियां राम मंदिर चौक होते हुए करमटोली और बुटीमोड़ के रास्ते कांटाटोली पहुंचेंगी. यह ट्रैफिक प्लान रांची के प्रभारी ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली द्वारा 7 अक्टूबर को जारी किया गया. इसके तहत पार्किंग की व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित किया गया है ताकि लोगों को अपने वाहनों को पार्क करने में कोई समस्या न हो.

पार्किंग स्थलों की व्यवस्था

दुर्गा पूजा के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है. डोरंडा या सुजाता चौक से मेन रोड की ओर आने वाले वाहनों के लिए सैनिक मार्केट और जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. अलबर्ट एक्का चौक से बकरी बाजार जाने वाले वाहनों के लिए जिला स्कूल और बाल कृष्ण स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था होगी. स्टेशन रोड स्थित पूजा पंडाल जाने वाले वाहन रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़ तक पार्क किए जा सकते हैं. लालपुर से कोकर जाने वाले वाहनों के लिए साधु मैदान और बिजली ऑफिस के पास पार्किंग की सुविधा होगी. खेलगांव से कोकर जाने वाले वाहन राम लखन कॉलेज में पार्क किए जा सकेंगे. कांके रोड से बकरी बाजार जाने वाले वाहनों के लिए न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड में पार्किंग होगी. हरमू बाईपास रोड से बकरी बाजार जाने वाले वाहन बड़ा तालाब के पास पार्क किए जाएंगे. पिस्का मोड़ से रातू रोड दुर्गा मंदिर तक आने वाले वाहन जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने पार्क किए जा सकेंगे. बरियातू रोड से बकरी बाजार की ओर जाने वाले वाहन नागा बाबा खटाल पार्किंग और जाकिर हुसैन पार्क के समीप पार्क किए जाएंगे. हरमू बाईपास से किशोरगंज तक आने वाले वाहन मुक्तिधाम के पास पार्क किए जा सकेंगे, जबकि हरमू चौक के पास पूजा पंडाल तक जाने वाले वाहन हरमू मैदान में पार्क होंगे. बरियातू हाउसिंग के पास पूजा पंडाल तक जाने वाले वाहन बरियातू मैदान में पार्क होंगे. सीएमपीडीआई के समीप जाने वाले वाहन कैंब्रियन स्कूल के आगे पार्क किए जाएंगे. पुराना विधानसभा मैदान स्थित पंडाल तक जाने वाले वाहन शहीद मैदान में पार्क किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×