कोल्हान विश्वविद्यालय की टॉपर छात्रा ने गोल्ड मेडल लेने से किया इनकार..

चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उस समय स्थिति उपापोह की हो गई, जब पीजी अर्थशास्त्र विभाग की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा सोनी सेन गुप्ता ने राज्यपाल रमेश बैस से गोल्ड मेडल लेने से इंकार करते हुए पोस्टर लेकर विरोध करने लगी। इसके बाद राज्यपाल के सुरक्षा में तैनात पदाधिकारी व उपायुक्त अनन्य मित्तल ने विरोध कर रही छात्रा को हाल से बाहर ले गये। दरअसल शुक्रवार को चाईबासा स्थिति कोल्हान विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था। विश्वविद्यालय में पहली बार सभी छात्र-छात्राओं को एक मंच पर प्रमाण पत्र नहीं देने का निर्णय लिया गया था। अलग-अलग कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए प्रमाण पत्र वितरण के लिए अलग-अलग महाविद्यालयों में प्रमाण पत्र वितरण की व्यवस्था की गई थी। इसको लेकर कुछ छात्र संगठन लगातार विरोध कर रहे थे। बताया जा रहा है कि विरोध करने वाली छात्रा भी एआइडीएसओ नामक छात्र संगठन से जुड़ी हुई है। वह लंबे समय से विश्वविद्यालय के निर्णय के विरोध में कर रही थी।

जब शुक्रवार को छात्रा को मेडल लेने के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया था और दीक्षांत के मुख्य अतिथि कुलाधिपति सह राज्यपाल रमेश बैस छात्रा के गले में मेडल पहनाने वाले ही थे। ठीक इससे पहले छात्रा ने हाथ जोड़कर मेडल लेने से इनकार कर दिया। छात्रा अपने हाथ में एक मांग पत्र लेकर पहुंची हुई थी। वह राज्यपाल को अपना पत्र सौंपना चाहती थी लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने दोबारा छात्रा को राज्यपाल के पास जाने से रोक दिया। छात्रा के हाथ से मांग पत्र लेकर फाड़ दिया गया। इसके बाद छात्रा ने राज्यपाल के सामने ही मंच पर अपना विरोध व्यक्त किया। वह विश्वविद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को एक साथ प्रमाण पत्र नहीं देने के के निर्णय का विरोध कर रही है। छात्रा का आरोप था कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के बीच भेदभाव कर रहा है।

छात्रा सोनी सेन गुप्ता ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के पक्षपात रवैया के कारण इसका विरोध शांतिपूर्वक किये हैं। मैंने खूद गोल्ड मेडलिस्ट होते हुए भी इसका विरोध किया। क्योंकि सभी विद्यार्थियों को सम्मान मिले। कोल्हान विश्वविद्यालय में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। मैं सभी उपेक्षित छात्रों के साथ हूं, इसलिए मैं गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र राज्यपाल के हाथों नहीं लेते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर रही हूं। साथ ही एआइडीएसओ जमशेदपुर की सचिव भी हूं। इसलिए मैं छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए इसका विरोध कर रही हूं। इसके बाद डीसी अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा व प्रशासन के पदाधिकारी महिला पुलिस पदाधिकारी को बुला कर छात्रा को महिला पुलिस थाना में भेज दिया।

25 केंद्रों में आयोजित हुआ कार्यक्रम..
कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा का पांचवां दीक्षा समारोह 25 केंद्रों में आयोजित हुआ। मुख्य समारोह चाईबासा के पिल्लई हाल में आयोजित हुआ। इसमें गोल्ड मेडलिस्ट को मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने सम्मानित किया। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में 112 को गोल्ड मेडल तथा 91 पीएचडी धारकों को उपाधि प्रदान की गई। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने प्रशासन के साथ पिल्लई हाल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम से पहले तैयारियों का जायजा भी लिया था। मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण सभी 25 केंद्रों में हुआ। इसके लिए सभी केंद्रों ने अपने-अपने स्तर से तैयारी भी कर ली थी। मालूम हो कि इस दीक्षा समारोह में वर्ष 2018, 2019, 2020 में पास आउट सभी छात्रों को डिग्री मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×