टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के एक भड़कीले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनपर पटल वार करते हुए उन्हीं के अंदाज में तीखी प्रतिक्रिया दी. एक यूट्यूबर को दिये गए इंटरव्यू में महुआ मोइत्रा ने झारखंड और झारखंडियों के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, इसी मुद्दे को लेकर बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें उन्हीं के अंदाज में करारा जवाब दिया है.
बाबूलाल मरांडी ने दिया तीखा जवाब
बाबूलाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल “एक्स” पर महुआ मोइत्रा के इंटरव्यू का वह हिस्सा शेयर किया है, जिसमें वह झारखंड और झारखंडियों को लेकर अपमानजनक बातें कर रही हैं. साथ ही लिखा कि महुआ मोइत्रा की घिनौनी भाषा छोटी सोच किसी और की तुलना में उनके चरित्र को अधिक दर्शाती है. इससे पता चलता है कि उनकी सोच और मानसिकता कितनी भद्दी है. बाबूलाल मरांडी ने निशिकांत दुबे को धन्यवाद करते हुए कहा कि सांसद निशिकांत दुबे ने आपको और आपके पैसे और उपहारों के लालच को उजागर किया है, जिसके लिए आप देश की संवेदनशील जानकारी बेचने तक को भी तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि आप इतने जघन्य अपराध के लिए जेल में क्यों नहीं हैं.
सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा का लालच किया था उजागर
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था, साथ ही उनका आरोप ये भी था कि महुआ मोइत्रा ने अपनी दोस्त हीरानंदानी के साथ लॉगइन आईडी और पासवर्ड भी शेयर किया.
साढ़े 3 करोड़ झारखंड वासियों का है अपमान
महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर जवाब देते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने उनकी तुलना मल मूत्र से की. कहा कि सत्ता का नशा इतना भी नहीं बढ़ जाना चाहिए कि लोग का मानसिक संतुलन ही बिगड़ जाए. आपने झारखंड के साढ़े 3 करोड़ आदिवासी मूलवासियों को अपमानित किया है जो आपकी विकृत मानसिकता और ओछी सोच को दिखता है. शायद आपको मानसिक चिकित्सा की जरूरत है.
क्या कहा था महुआ मोइत्रा ने
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान महुआ मोइत्रा सांसद निशिकांत दुबे के बारे में बोल रही थी। इसी बीच निशिकांत दुबे के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के साथ ही उन्होंने झारखंड के बारे में भी अमर्यादित बयान दिया। उन्होंने अपने उस बयान में सभी झारखंडवासियों को अपमानित किया, जिसके बाद बाबूलाल मरांडी ने उन पर पलटवार किया है।