वसंत पंचमी के पावन अवसर पर देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर में सोमवार को विधिपूर्वक तिलक चढ़ाया गया। तिलकोत्सव में मिथिलांचल सहित विभिन्न स्थानों से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर बाबा की पूजा पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत की गई, जिसमें भांग, धतूरा, गुलाल और धान की बालियों से बाबा की पूजा अर्चना की गई।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
तिलक चढ़ाने के बाद मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए गए। विशेष रूप से, वसंत पंचमी के दिन बाबा वैद्यनाथ के भक्तों ने अपने श्रद्धा भाव से पूजा की और उन्हें मालपुआ का भोग अर्पित किया।
इस दौरान मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी के रूप में भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ और माता पार्वती के विवाह के आयोजन के लिए भी विशेष प्रार्थनाएं की। 26 फरवरी को होने वाली इस विवाह के अवसर पर मंदिर में विशेष आयोजन होंगे। भक्तों का कहना था कि महादेव के साथ माता पार्वती का विवाह धूमधाम से होना चाहिए और उन्होंने बाबा से 26 फरवरी को बारात लेकर आने का आग्रह किया।
वसंत पंचमी के इस दिन बाबा के दर्शन के लिए तीन किमी से ज्यादा लंबी कतारें लग गई थीं। सुबह की पूजा के दौरान बाबा को आम का मंजर अर्पित किया गया, जबकि शाम को श्रृंगार पूजा की गई। दर्शन के लिए आईं श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन की सुविधा देने के लिए लंबी कतारें भी बनाई गई थीं, जिससे एक लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा को जल अर्पित किया।
मिथिलावासियों ने वसंत पंचमी के मौके पर होली खेली। मिथिला में वसंत पंचमी से ही होली के उत्सव की शुरुआत होती है, और इस दिन मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने धार्मिक अनुष्ठान जैसे मुंडन और उपनयन संस्कार भी सम्पन्न किए।
इस दिन एक खास घटना यह भी रही कि बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने भी देवघर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की। वह रविवार की देर शाम अचानक सुरक्षा घेरे में बाबा मंदिर पहुंचीं। सारा ने मास्क पहन रखा था और मंदिर प्रशासनिक भवन में उनका स्वागत किया गया, जहां उन्होंने संकल्प किया और जल अर्पित किया।
देवघर के मंदिर में इस दिन श्रद्धा और आस्था का अपार संगम देखा गया, और भक्तों ने बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।