झारखंड के गोड्डा, बरहड़वा और लोहरदगा के लोग अब रेडियो, एंड्रॉयड मोबाइल और कार में लगे ऑडियो सिस्टम से एफएम का आनंद उठा पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से गोड्डा और साहिबगंज के बरहड़वा में एफएम रिले ट्रांसमीटर का शुभारम्भ करेंगे। गोड्डा से भाजपा मीडिया प्रभारी बिमंत साह ने बताया कि इस दौरान उद्घाटन स्थल पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और आकाशवाणी के उपमहानिदेशक ए एन सिंह भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तमाम तैयारी की जा रही है।
वहीं बरहड़वा में उद्घाटन कार्यक्रम के मद्देनजर आकाशवाणी केंद्र (रांची) से आए सहायक इंजीनियर एसके पाल, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभु शरण व संजीव कुमार लाल पहुंच चुके हैं। 101 मेगाहर्ट फ्रीक्वेंसी में एफएम का प्रसारण होगा। 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग एफएम रेडियो को सुन सकेंगे। झारखंड में एक साथ बरहड़वा, गोड्डा व लोहरदगा में एफएम रेडियो सेवा का शुभारम्भ होगा। एफएम के माध्यम में रेडियो के श्रोता समाचार और संगीत दोनों का प्रसारण सुनेंगे।