दुमका में ज्वेलरी दुकान में लूटपाट करने आए तीन बदमाश, एक को पकड़ लोगों ने की पिटाई..

दुमका शहर के मारवाड़ी चौक के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े गणपति ज्वेलर्स में लूट का प्रयास किया। सर्राफा व्यवसायियों ने अपराधियों का विरोध किया तो उसे गोली मार दी गई। कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया है। घटना की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन की टीम पहुंच गई और जांच शुरू की। घटना के समय गणपति ज्वेलर्स के मालिक तीनों भाई विजय वर्मा,संजय वर्मा और राजू वर्मा दुकान में ही थे। ग्राहक बनकर पहुंचे अपराधियों ने दुकान को लूटने के लिए जैसे ही पिस्टल निकाली, सर्राफा भाइयों ने साहस का परिचय देते हुए पिस्टल पकड़ लिया। झड़प के दौरान ही अपराधियों ने पिस्टल से गोली चला दी। गोली विजय वर्मा के हाथ मे लग कर निकल गई। अपराधियों ने दूसरे भाई संजय वर्मा के सिर पर पिस्टल की बट से मारा। इससे वे भी घायल हो गए।

हो-हल्ला सुन कर आसपास के दुकानदार जमा होने लगे तो अपराधी भागने लगे। तीन अपराधी बाइक स्टार्ट कर भागने में सफल रहे, एक अपराधी पकड़ा गया है। स्थानीय लोगों ने पकड़े गए अपराधी की जमकर पिटाई की। इस बीच दुमका टाउन थाना की पुलिस पहुंच गई। लोगों द्वारा पकड़े गए अपराधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर गणपति ज्वेलर्स के मालिक बंधुओं विजय वर्मा और संजय वर्मा को भी इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, तकरीबन एक से डेढ़ बजे के बीच जब बारिश हो रही थी, तब अपराधियों ने दुकान में प्रवेश किया और पिस्तौल की नोक पर दो भाई विजय वर्मा एवं संजय सोनी को अपने कब्जे में ले लिया। छोटे भाई राजू सोनी दुकान के अंदर ही बने चेंबर में थे। उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए पीछे के रास्ते से बाहर निकलकर आसपास के दुकानदारों को जुटा लिया। खुद को घिरता देख अपराधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी थी। पकड़ा गया अपराधी सुनील मुखिया है, जो बिहार के खगड़िया जिले के अनौली इलाके का रहनेवाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×