धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के एक बंगला ईंट भठ्ठे में काम करने वाले तीन मजदूरों का शव मिला है। तीनों मृतक पुरुलिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर भठ्ठा परिसर में ही तिरपाल के नीचे रहते थे। शुक्रवार सुबह जब भठ्ठा मालिक पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि तीनों मजदूरों की मौत हो गयी है। जिसके बाद पुलिस को जानकारी को दी गयी।
पुलिस को शक है कि मजदूरों की मौत जहर की वजह से हुई है। पुलिस फिलहाल जहर खा कर सामूहिक रूप से आत्महत्या या फिर सर्पदंश से मौत या फिर जहरीली शराब पीने से मौत के बिंदु पर जांच कर रही है। मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है।
मृतक मजदूर 24 वर्षीय परंतोष भूमिज, प्रदीप मुरा (24 वर्ष) एवं 26 वर्षीय मिथुन भूमिज हैं। कतरास अंचल इंस्पेक्टर भिखारी राम एवं तेतुलमारी थानेदार मनीष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है और अब मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।