एआईसीटीई से मिला झारखंड के तीन इंजीनियरिंग कॉलेज को मान्यता..

रांची : झारखंड के तीन इंजीनियरिंग कॉलेजों को एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त हुआ है। इन्हें शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए मान्यता दी गई है, जिन कॉलेजों को मान्यता दी गई है उनमें पलामू इंजीनियरिंग कॉलेज, कोडरमा इंजीनियरिंग कॉलेज और गोला इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम शामिल है। जमशेदपुर कॉलेज में वांछित कागजात सहित आधारभूत संरचना में कमी और अग्नि शमन की व्यवस्था नहीं रहने के कारण एआईसीटीई ने फिलहाल मान्यता नहीं दी है।

बता दे कि मान्यता नहीं मिलने के कारण पिछले 6 साल से पलामू, कोडरमा, गोला और जमशेदपुर इंजीनियरिंग कॉलेजों में भवन बनकर बेकार पड़े थे। कुछ कॉलेजों को कोरोना काल में कोविड सेंटर बनाया गया था। मान्यता मिलने के बाद अब सरकार द्वारा इन कॉलेजों को निर्माण कंपनी से भवन हस्तांतरण करने की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

एआईसीटीई ने राज्य में स्थित अन्य सात पॉलिटेक्निक कॉलेज जिनमें लोहरदगा, खूंटी, हजारीबाग, बगोदर, जामताड़ा, गोंडा और चतरा पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम शामिल है, उसे भी अगले सत्र के लिए संबद्धता का विस्तार दिया है। एआईसीटीई ने राज्य सरकार के आग्रह पर त्वरित करवाई करते हुए इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी है।

उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के संबंधित प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री ने मंजूरी दे दी है। अब इसे वित्त विभाग के पास भेजा जा रहा है। एआईसीटीई से मान्यता मिलने के बाद सरकार ने इन इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों को सुचारू रूप से चलाने के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों के पद को भरने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हर कॉलेज में 60 शिक्षक और लगभग 70 कर्मचारी के पद सृजित किए जा रहे हैं। इसी प्रकार पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षक के 36 पद और कर्मचारी के 45 पद सृजित किया जा रहा है। वित्त विभाग सहित अन्य विभागों से स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे कैबिनेट की बैठक में अंतिम स्वीकृति दिलाई जाएगी। तीन इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम में कुल 300-300 सीटें निर्धारित की जा रही हैं, तो वहीं जमशेदपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में 240 सीट निर्धारित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×